India News (इंडिया न्यूज), CG Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को यानी आज छत्तीसगढ़ के कांकेर दौरे पर हैं। वे छत्तीसगढ़ के गोविंदपुर मैदान में स्टार प्रचारक के तौर पर संकल्प महारैली के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कांकेर लोकसभा के अंतर्गत 9 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार बता दें इस महारैली के दौरान पीएम मोदी बीजेपी का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं। इस दौरान उनके दौरे पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह-जगह पर सरक्षाकर्मी मौजूद हैं। बता दें, 90 विधानसभा सीट वाली छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
बता दें, इस दौरे के बाद 7 नवंबर को उनके सरगुजा आने की संभावना है। इस दौरान उनकी सभा सूरजपुर और विश्रामपुर में रखी जाएगी। 14 नवंबर को रायपुर में पीएम का रोड शो भी हो सकता है। आज की सभा के दौरान कांकेर लोकसभा में आने वाली 9 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहने वाले हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री बीजेपी का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है।
पीएम मोदी के दौरे के बाद 4 नवंबर को अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का दौरा रखा गया है। तीन या चार रोड शो के साथ अमित शाह पलारी, आरंग और सारंगढ़ में आम सभा को संबोधित भी करेंगे। योगी आदित्यनाथ भी अलग-अलग विधानसभाओं में प्रचार करते हुए संबोधित करेंगे।
दरअसल, प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। इस दिन 20 सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं बाकी बची हुई सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इसके साथ ही कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपनी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि जातिगत समीकरण के कारण इन सीटों को होल्ड पर रखा गया था।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.