India News(इंडिया न्यूज), AQI: राजधानी दिल्ली इस वक्त जहरीले धुएं की चपेट में है। हर जगह सिर्फ धुंध ही धुंध है। जिसके चलते सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। हालात ये हैं कि दिल्ली के कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स इस वक्त गंभीर अवस्था यानि (AQI) 422 तक पहुंच गया है। कह सकते हैं दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। लोगों को सलाह दी जा रही है घर से निकलने से पहले AQI जरुर चेक कर लें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कौन जारी करता है। ऐसे लोगों को हायर किया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से वैकेंसी निकाली जाती है। इस फील्ड में भी आप अच्छा करियर बना सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि आप कैसे इस फील्ड में नौकरी पा सकते हैं।
बता दें कि एनवायरमेंट, क्लाइमेट और फॉरेस्ट के सुरक्षा के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज इस काम को करती है। यह वेदर पर, मौसम में हो रही बदलाव पर अपनी पूरी नजर रखती है। इसके तहत कई पदों पर लोगों को हायर किया जाता है। मिनिस्ट्री के अलावा सबसे एक्टिव संस्था सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड है। सीपीसीबी पॉल्यूशन और एनवायरनमेंट से संबंधित हर छोटे-बड़े पहलू पर काम करती है। इसी के तहत नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल भी आती है।
सीपीसीबी के अलावा भी कई जगहों पर ऐसे काम होते हैं जैसे कि;
सबसे अहम बात ये है कि हर स्टेट में इसके लिए अलग-अलग संस्थाएं काम करती है। ये एक्यूआई से लेकर दूसरे एनवायरमेंट से जुड़ी जानकारी साझा करती है।
अगर इसमें नौकरी की बात करें तो सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल तक और स्टेट लेवल की एजेंसी में अक्सर नौकरी के लिए आवेदन निकलती रहती है। यहां पद के मुताबिक साइंस की दोनों ब्रांच यानी बायो और मैथ्स के छात्रों के लिए वैकेंसी निकली है। ये फील्ड खास करके बायोलॉजी के छात्रों के लिए है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.