India News ( इंडिया न्यूज़ ) Israel-Hamas War : इजराइल-हमास युद्ध को आज एक महीना पूरा हो गया है और जंग दोनों देश के बीच अभी भी जारी है। लेकिन इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर बम बरसा रहा है। अब इस बीच इजराइल ने भारत से तत्काल प्रभाव से एक लाख श्रमिकों की मांग की है, क्योंकि इजराइल ने 90 हजार फिलिस्तीनीयों का परमिट रद्द कर दिया है। इस वजह से वहां कंट्रक्शन सेक्टर में लेबर की शॉर्टेज हो गई है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइली निर्माण उद्यमियों ने सरकार से कहा है कि कंपनियों को उन 90 हजार फिलिस्तीनियों के स्थान पर एक लाख भारतीय मजदूरों को काम पर रखने की अनुमति दी जाए, जिनके वर्क परमिट 7 अक्टूबर को हमास हमले के बाद रद्द कर दिए गए हैं।
Israel’s construction sector says it has asked the government to allow companies to hire up to 100,000 workers from India to replace 90,000 Palestinians who lost their work permits since the start of the war- Report pic.twitter.com/6rpj4qSSu8
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 6, 2023
फिलिस्तीनियों को हटने से इजरायल में मजदूरों की काफी ज्यादा कमी हो गई है। कामगारों की कमी से इस क्षेत्र में रुकावट ना पैदा हो, इसके लिए इजरायली बिल्डर्स असोसिएशन ने सरकार से 50 हजार से एक लाख तक भारतीय मजदूरों को नौकरी देने की घोषणा की है।
बता दें, इजरायल में अभी लगभग 18 हजार भारतीय कामगार मौजूद हैं। इनमें से अधिकाँश भारतीय सेविकाओं के रूप में मौजूद हैं, जो बूढ़े या बच्चों की देखरेख का काम करते हैं। इसके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में भारतीय इजरायल के आईटी जैसे क्षेत्रों में भी काम करते हैं। हमास के हमले में इसी तरह काम करने वाली एक भारतीय महिला घायल भी हुई थी। तब पहली बार इजरायल का कंस्ट्रक्शन सेक्टर भारतीयों के लिए खुला था। इस समझौते पर हस्ताक्षर से पहले एक साल से ज्यादा वक्त तक तैयारी चली। बता दें, मार्च में इजरायल के कई मंत्रालयों की टीम ने भारत में प्रशिक्षण केंद्रों का दौरा किया था।
ये भी पढ़ें – Israel Hamas War: युद्ध के बाद गाजा की जिम्मेदारी संभालेगा इजरायल, युद्धविराम को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना रुख किया साफ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.