India News (इंडिया न्यूज), Tata Voltas: देश की बेहद पुरानी कंपनी टाटा वोल्टास जल्द ही बिक जाएगी। ये हम नहीं कह रहे हैं ऐसा दावा किया गया था। जिस पर कंपनी ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) ने फैल रही इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया है। बता दें कि दावा किया जा रहा था कि समूह की होम अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बड़ी कंपनी वोल्टास (Voltas) बिकने जा रही है। 70 साल पुरानी कंपनी के बिकने से जुड़ी इन खबरों को लेकर कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि “इस तरह की रिपोर्ट्स ने रिपोर्ट ने वोल्टास के शेयरहोल्डर्स और इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ाने का काम किया है।”
कंपनी ने दी सफाई
इस खबर के सामने आने के बाद कंपनी के शेयर (Volras Share) पर असर पड़ने लगा था। जब कंपनी ने इस पर सफाई दी तब वोल्टास का शेयर 1.01 फीसदी की उछाल के साथ 822 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा। 2722 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 820.25 रुपये पर ओपन हुआ था। मंगलवार को इन खबरों के बीच कंपनी का शेयर 1.70 फीसदी गिरकर 813.80 रुपये पर बंद हुआ था।
1954 में कंपनी ने की थी शुरुआत
जब भारत आजाद हुआ उसके बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) ने वोल्टास कंपनी की शुरुआत की। वह साल था 1954। इसका मेन ऑफिस मुंबई में है। कंपनी खास कर एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, Air Coolers, Refrigerators, Washing Machines, Dishwashers, Microwaves, Air purifiers और होम अप्लायंस से जुड़े कारोबार करती है।
क्या थी अफवाह
मीडिया में फैली खबरों के अनुसार अफवाह फैली थी कि प्रतिस्पर्धी बाजार में कारोबार के विस्तार में चुनौतियों के कारण टाटा समूह, वोल्टास लिमिटेड के कारोबार की बिक्री पर विचार कर रहा है। हालांकि अभी बातचीत केवल शुरुआती दौर में है, और इस खबर पर टाटा ग्रुप ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इस खबर के सामने आते ही टाटा ग्रुप की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, कंपनी को बेचने की कोई भी योजना नहीं है.