India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final 2023: ICC विश्व कप 2023 का आज फाइनल है। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नजरे टिकि हैं। बॉलिबुड से लेकर राजनीति जगत भी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह वर्ल्ड कप का मुकाबला देखने अहमदाबाद पहुंचने वाले है।
इसी बीच शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “इस देश में जब से केंद्र और कई राज्यों में मोदी सरकार आई है तब से हर चीज़ पर एक राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट में राजनीति लाने की कोई ज़रूरत नहीं है लेकिन अहमदाबाद में ऐसा किया जा रहा है। जैसे कि प्रधानमंत्री मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े रहेंगे। आजकल इस देश में कुछ भी होता रहता है।”
#WATCH | Mumbai: On ICC Cricket World Cup Final, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “In this country, a political event is being organised for everything since Modi Govt has come to power in Centre and in several states…There is no need to bring politics in Cricket but it is… pic.twitter.com/yjbb8nafnN
— ANI (@ANI) November 19, 2023
बता दें कि भारत लगातार 9 मुकाबलें अपने नाम करता हुआ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो चार बार चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टुर्नामेंट कोई खास नहीं रहा। टीम ने शुरुआती दो मैच गंवाए। हालांकि बाद में टीम ने जबरदस्त वापसी की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है। जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.