India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Jawan on OTT: चार साल बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्मी पर्दे पर आते ही तूफान ला दिया। ‘पठान’ के बाद उनकी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया। एटली के निर्देशन में बनी इस मूवी में उनके साथ पहली बार साउथ फीमेल सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी फैंस को देखने को मिली। बता दें कि शाहरुख खान की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे न तो सलमान खान की ‘टाइगर 3’ तोड़ सकी और थलापति विजय की ‘लियो’।
शाहरुख खान, नयनतारा और दीपिका पादुकोण स्टारर इस मूवी को किंग खान के जन्मदिन पर यानी कि 2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया गया था। अब हाल ही में किंग खान की ‘जवान’ ने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपनी फिल्मों का प्रमोशन बेहद ही यूनिक अंदाज में करते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ, जब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई। जी हां, ‘जवान’ ने आते ही नेटफ्लिक्स पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। 2 हफ्ते पहले आई एक्शन से भरपूर विजय सेतुपति स्टारर ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। इस फिल्म को 3.7 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘जवान’ को मिल रहे प्यार से खुश शाहरुख खान ने कहा, “मुझे ये शेयर करते हुए बहुत ही खुशी है कि इंडिया में नेटफ्लिक्स ‘जवान’ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी है। इस फिल्म के एक्सटेंडेड वर्जन को रिलीज करना, हमारी तरफ से फैंस के प्रति अपना आभार व्यक्त करना था। नेटफ्लिक्स की ऑडियंस से जो हमें रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो बहुत ही खुशी देने वाला है। ‘जवान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये कहानी, पैशन और हमारे सिनेमा की स्पिरिट को सेलिब्रेट करने वाली मूवी है।”
इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने भी किंग खान को जवान की ओटीटी सफलता पर बधाई देते हुए उनकी फिल्म को सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “जवान की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, खासकर शाहरुख खान सर और निर्देशक एटली को।”
https://twitter.com/RajKumaarHirani/status/1726906766045397181
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ये मूवी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 643 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1148 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। बता दें कि फिल्म ‘जवान’ के बाद अब जल्द ही शाहरुख खान ‘डंकी’ (Dunki) के साथ एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहें हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.