संबंधित खबरें
देसी चीज़ों से ठीक हो गया स्टेज 4 का कैंसर? सिद्धू की बीवी के शॉकिंग दावों पे क्या बोले डॉक्टर…सच्चाई सुनकर लगेगा झटका
300 पार शुगर को खत्म कर देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है…बस 15 दिनों तक करें ये काम
बादाम कैसे शरीर में जाकर बन जाता है जहर? खाने से पहले जान लें ये बातें…वरना पछताना पड़ेगा
डायबिटीज के मरीजों के लिए साइलेंट किलर है ये चीज, पता भी नहीं चलता कब आ खड़ी होती है मौत!
97 फीसदी करीब आ गई थी मौत…इन 4 देसी चीजों ने बचाई जान, जानें सिद्धू की पत्नी ने कैसे स्टेज-4 कैंसर को दी मात
अगर आपको है मर्दाना कमजोरी तो करें ये आसान Exercise, छूमंतर हो जाएगी सारी समस्या, वैवाहिक जीवन में मिलेगा चरम सुख
Onion Juice Benefits
आमतौर पर सभी घरों में प्याज का इस्तेमाल किया जाता है विभिन्न प्रकार के पकवानों को बनाने और सब्जी में तड़का लगाने के लिए भी प्याज का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। वैसे, क्या आप जानते हैं कि प्याज का रस भी कुछ कम नहीं है, कई गंभीर समस्याओं में इसे कारगर माना गया है। वजह यह है कि इसमें प्याज के सभी औषधीय गुण निहित होते हैं और इसका सेवन काफी आसान है। आइए जानते हैं प्याज का रस पीने के फायदे
प्याज के रस का फायदा यह भी है कि यह सूजन को कम कर सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक प्याज के रस में एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) और एंटीइन्फ्लामेट्री (सूजन कम करने वाला) गुण पाया जाता है। इस कारण प्याज के रस का सेवन सूजन और दर्द की समस्या में राहत पहुंचा सकता है। हालांकि, दर्द और सूजन पर इसकी क्रिया शैली को समझने के लिए अभी और शोध किए जाने की आवश्यकता है।
प्याज के जूस का सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए प्रभावी रूप से मददगार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम की मात्रा ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए काफी सहायक मानी जाती है। इसलिए जिन लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हो, उन्हें प्राथमिक उपचार के तौर पर प्याज के जूस का सेवन कराया जा सकता है।
प्याज का रस सर्दी-जुकाम की परेशानी को दूर करने के लिए लाभकारी माना जाता है। यह सांस की नली में बैक्टीरिया और कफ को खत्म करता है जिससे सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियों से बचा जा सकता है।
अगर आप बालों के गिरने से परेशान हैं, तो प्याज के रस का उपयोग करें। इस रस को बालों की जड़ों में एक घंटा लगाए रखें और फिर शैम्पू से धो लें। इससे रूसी के साथ बालों का झड़ना भी रोका जा सकता है। अगर बच्चे के सिर में जुएं हो गई हैं, तो भी प्याज का रस काम आ सकता है।
प्याज का रस फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए ये आंतों में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। प्याज का रस पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए लाभकारी होता है।
गर जीभ में महसूस कर रहे ये लक्षण तो आपमें है विटामिन डी की कमी
मधुमक्खी के काटने से जो दर्द होता है अगर उस पर प्याज का रस लगाया जाए तो फौरन आराम मिल जाता है। इससे दर्द तो कम होता ही है साथ ही डंक भी आसानी से निकल जाता है।
Also Read : डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए पांच उपाय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.