By-Election Results
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
By-Election Results कांग्रेस पिछले कई साल से चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। जिसके चलते लोकसभा चुनाव में भाजपा को दूसरी बार प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ। उसके बाद से भी कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ। गत माह देश के 14 राज्यों में तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों के बाद कांग्रेस का खराब प्रदर्शन फिर सामने आया।
इसके बाद पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते शुक्रवार को सभी चुनावी राज्यों के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों से पार्टी की जीत और हार के कारणों की रिपोर्ट मांगी है।
उपचुनाव में खराब प्रदर्शन पर पार्टी हाईकमान ने आठ बिंदुओं पर समीक्षा रिपोर्ट मांगी जिसमें बायइलेक्शन की वजह, कैंडिडेट्स का सेलेक्शन, इलेक्शन कैंपेनिंग, गठबंधन का असर, अन्य विपक्षी दलों का असर, बाय इलेक्शन के रिजल्ट का संबंधित राज्य की राजनीति पर असर, उपचुनाव में कांग्रेस की क्या स्थिति रहे सरीखे विषयों की समीक्षा शामिल है. सभी राज्यों के प्रभारी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेंग।
भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों सहित सभी सीटों पर जीत हासिल की। साथ ही पार्टी ने राजस्थान के उपचुनाव में धारियावाड़ और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की।
Also Read : 12 राज्यों में अब भी 100 रुपए से ऊपर मिल रहा पेट्रोल, नहीं घटाया वैट
Connect Us : Facebook Twitter
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.