संबंधित खबरें
UP News: सीएनजी सिलिंडर लदे ट्रक में लगी आग, धमाकों से दहला शाहजहांपुर हाईवे
दुल्हन आने से पहले दूल्हे भाई की हुई मौत, दर्दनाक हादसे में 2 की गई जान
अभिनेता राजपाल यादव बदायूं पहुंचे, पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से की मुलाकात
'ये पहले से तय था…', उपचुनाव में सपा की हार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल ; अजय राय ने कही ये बात
BJP ने बजाया जीत का डंका, जानें पीएम मोदी को लेकर क्या बोले CM योगी?
UP By-Election Results 2024 : उपचुनाव में बजा योगी का डंका, गढ़ में हारी सपा; देखें कहां से कौन जीता कौन हारा
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मायावती के गठबंधन में शामिल होने से साफ इंकार करने पर विपक्षी दलों के गठजोड़ के हालात और भी बिगड़ सकते हैं। अब तक जो भी दल गठबंधन के साथ जाने को आतुर हैं, उनको दोबारा अपने फैसले पर विचार विमर्श करना पड़ सकता है।
विपक्षी दलों के इंडिया एलायंस गठबंधन को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने धता बताकर एक बड़ी लकीर खींच दी है। शुरुआत से ही आपसी खींचतान में घिरे गठबंधन का हिस्सा बनने के बजाय बीएसपी अपने जनाधार को वापस लाने पर केंद्रित रहना चाहती है। बीएसपी का यह कदम उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद के राजनीतिक भविष्य के लिए भी निर्णायक साबित हो सकता है। जबकि सियासी जानकार इस फैसले को पार्टी और कुनबे को बचाने से जोड़ रहे हैं।
अपने जन्मदिन पर बीएसपी सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं के नाम संदेश पूरी तरह गठबंधन को लेकर पार्टी की रणनीति पर केंद्रित रहा। उन्होंने अपने संबोधन में 13 बार गठबंधन का जिक्र किया। यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस में जारी जोर-आजमाइश में उलझने के बजाय उन्होंने खुद को किंगमेकर की भूमिका में बरकरार रखने का निर्णय लिया है।
मायावती अपने संदेश में साफ कर दिया कि केंद्र में जिस दल की सरकार बनेगी, बीएसपी अपनी शर्तों पर उसे समर्थन देगी। उनके इस फैसले से इंडिया एलायंस गठबंधन को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि बिना यूपी फतह किए केंद्र में सरकार बना पाना आसान नहीं होगा।
अपने राजनीतिक सफर में मायावती ने सत्ता अपने पास रखने से कम कीमत पर कभी समझौता नहीं किया। उनकी पूर्व की गठबंधन की सरकारों में भी जब सत्ता का हस्तांतरण होने की नौबत आई तो बीएसपी ने अपने हाथ वापस खींच लिए। अपने संदेश में उन्होंने विरोधी दलों को यह भी आभास करा दिया कि उनका वोट बैंक भले की कम हुआ हो, लेकिन दलित बीएसपी को ही अपनी पार्टी मानते हैं। कैडर में सेंध की आशंका की वजह से उन्होंने विरोधी दलों की साजिश से गुमराह नहीं होने को लेकर आगाह भी किया।
बीएसपी सुप्रीमो ने कांग्रेस से बातचीत की अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया। इससे साफ हो गया कि बीएसपी को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस ने कोई भी ठोस पहल नहीं की। वहीं, गठबंधन के नेता के चयन को लेकर अब तक एक-राय भी नहीं बन सकी है।
सियासी जानकारों के मुताबिक मायावती खुद को किसी भी अन्य दल के नेता से कमतर मानकर समझौता नहीं करेंगी। यदि कांग्रेस और अन्य दल मायावती को सम्मानजनक प्रस्ताव देते अथवा उनको अपना नेता मानने को तैयार हो जाते, तो शायद बिगड़ी हुई बात बन जाती। फिलहाल तो अब बीएसपी का साथ मिलना कांग्रेस और सपा के लिए दूर की कौड़ी बन गया है।
मायावती के गठबंधन में शामिल होने से साफ इंकार करने पर विपक्षी दलों के गठजोड़ के हालात और बिगड़ सकते हैं। उनको अपने फैसले पर विचार करना पड़ सकता है। यूं कहें कि बीएसपी के बिना गठबंधन को यूपी में सफलता मिलना आसान नहीं होगा।
इसका प्रमाण पिछले लोकसभा चुनाव में सामने आ चुका है, जब बीएसपी और सपा गठबंधन ने मिलकर 15 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं अकेले चुनाव लड़ रही कांग्रेस केवल रायबरेली सीट ही बचा सकी थी। राम मंदिर की लहर में विरोधी दलों का चुनाव में खाता खुलना भी मुश्किल हो जाए, तो हैरत की बात नहीं।
यह भी पढें:
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, खास अंदाज में मनाया जश्न
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.