संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला हैदराबाद में खेले जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारतीय तेज गेंदबाजों पर तेजी से रन बनाए। दोनों मे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर जमकर रन बरसाए। हालांकि, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही स्पिन गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को गेंद थमाई। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगातार विकेट खोए।
ओली पोप के आउट होने के बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आए। रूट ने जडेजा की एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। इस गेंद पर बॉल-ट्रैकिंग पर रूट के बैट तक गेंद पहुंचने से पहले अल्ट्रा-एज पर स्पाइक्स दिखने लगे। जब गेंद बैट के समांतर पहुंची, तो स्पाइक्स और बढ़ गए। हालांकि, स्क्रीन पर गेंद और बल्ले के बीच गैप दिख रहा था। इसके बाद थर्ड अंपायर ने रूट को नॉटआउट करार दिया।
— Heisenberg (@Heisenb02731161) January 25, 2024
I don’t want to start a controversy but that Root drs looked controversial.
Yes the snicko showed a snick but if you look closely, there’s a shadow in the ground where the ball and bat are separate when there’s a spike on snicko.
Watch it when you get a chance.
— Cricketologist (@AMP86793444) January 25, 2024
Any take about Joe Root’s LBW DRS by India?
There was a bit too much movement in Ultraedge even before & after the ball passing the bat!#INDvsENG— Vee (@Being__Lazy) January 25, 2024
हालांकि, उस दौरान कमेंट्री बॉक्स में जो रवि शास्त्री और केविन पीटरसन बैठे थे। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पीटरसन ने साक्ष्यों को अनिर्णायक करार दिया। यह खेल का एक बहुत बड़ा क्षण था। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को लगा कि रूट भाग्यशाली हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वें बच गए। गेंद उनके बल्ले तक पहुंचने से पहले ही स्पाइक आ गई।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि सबूत “अनिर्णायक” थे। पीटरसन ने कहा, “रवि शास्त्री कमेंट्री में काफी उत्साहित थे और महसूस कर रहे थे कि रूट आउट हो गए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह अनिर्णायक था।”
इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए। इग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रनों की पारी खेली। भारतीय स्पिनर्स के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक ही नहीं सके। मैच में अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट और अक्षर पटेल ने दो विकेट चटकाए। जबकि, जसप्रीत बुमराह को दो सफलता मिली।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.