संबंधित खबरें
26 की उम्र में 32 मुकदमे थे दर्ज, एनकाउंटर में ढेर हुआ सरोज राय का इतिहास जान, कांप जाएगी रूह
1 महीने में गायब हो जाएगा धरती से इंसान, अपने आप फटने लगेगीं ये जगहें, महा प्रलय मचाएगा तांडव
भारत के इस राज्य में चारों तरफ सुनाई देंगी तबाही की चीखें, 90 की रफ्तार से आ रहा 'हैवान' Fengal
इस 700 साल पुराने मंदिर में जाती हैं सताई हुईं बीवियां, होता है ऐसा चमत्कार, फटी रह जाती हैं जुल्मी पतियों की आंखें
कौन है RAW का खूंखार एजेंट Lucky Bisht? खौफ खाकर तारीफें कर रहे पाकिस्तानी, PM Modi की सिक्योरिटी में दिखा?
डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ गया बाइक सवार, गाड़ी की बोनट पर जा टपका,एक्सीडेंट का वीडियो देख लोगों ने सोशल मीडिया पर काट दी मौज
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Airport: कई भारतीयों का सपना विदेश जाना होता है। ऐसा ही एक सपना हरियाणा के करनाल शहर का रहने वाले लवप्रीत सिंह देखा था। लवप्रीत सिंह का सपना कनाडा जाना था। लवप्रीत सिंह का यह सपना पूरा होने वाला था कि कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई दंग है।
कनाडा जा रहे लवप्रीत सिंह को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट छोड़ने उनके रिश्तेदार और घर वाले आए थे। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लवप्रीत सिंह अपने सभी चाहने वालों से विदा लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल हो गए। बैगेज चेक-इन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह इमीग्रेशन जांच के लिए आगे बढ़ें। इसके बाद जो हुआ उससे सभी लोग शॉक में हैं।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजुद इमीग्रेशन अधिकारी ने लवप्रीत के पासपोर्ट को स्वैप किया। अधिकारी कभी पासपोर्ट, कभी कंप्यूटर स्क्रीन तो कभी लवप्रीत के चेहरे को देख रहा था।अब लवप्रीत को भी कुछ गड़बड़ होने का एहसास होने लगा था। उनके अगल-बगल वाले काउंटर से अब तक न जाने कितने लोग निकल गए थे, लेकिन उसके पासपोर्ट और वीजा को अभी भी बार-बार अलट-पलट कर देखा जा रहा था। इमीग्रेशन अधिकारी ने लवप्रीत को अपने साथ चलने के लिए कहा।
लवप्रीत को इमिग्रेशन एरिया के एक कमरे में ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद कुछ अधिकारी उससे उसके कनाडाई वीजा के बारे में पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान उसे पता चला कि उसके पास मौजूद कनाडाई वीजा फर्जी है। इसके बाद लवप्रीत को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया। आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने लवप्रीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 420/468/471 और पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद लवप्रीत से एक बार फिर पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ।
डीसीपी उषा रंगनानी जो की एयरपोर्ट की आईजीआई है बताया कि आरोपी लवप्रीत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे यह वीजा प्रदीप वर्मा नाम के शख्स के जरिए मिला था। इस वीजा के बदले 25 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसमें से उन्होंने 12 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था, जबकि शेष राशि कनाडा के टोरंटो शहर पहुंचने के बाद देनी थी। पुलिस ने लवप्रीत के कबूलनामे के आधार पर प्रदीप वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में संभावित इलाकों में छापेमारी की गई है।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.