संबंधित खबरें
Haryana News: हरियाणा में हाथी पर सवार होकर दूल्हे ने की बिना दहेज की शादी, 1 रुपये का दिया शगुन
Haryana Roadways News: जल्द हरियाणा रोडवेज से जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री ने दिया था मंजूरी
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
'सुनो मैं पानी…', दुल्हन ने सुहागरात पर सब्र की सारी हदें की पार! फिर दूल्हे ने शेयर की ऐसी कहानी सुनकर लोगों के छूटने लगे पसीने
साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, फिर रिमोट से कर दिया धमाका, बच्चों के शैतानी दिमाग से हिला हरियाणा का यह जिला
इंडिया न्यूज, खरखौदा:
Wrestler Murder in Sonipat: बुधवार को हलालपुर गांव में एक महिला पहलवान और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव हलालपुर स्थित सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाली 22 वर्षीय पहलवान निशा दहिया और उसके भाई की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। अकादमी से कुछ दूरी पर नहर के पास उसके छोटे भाई का भी शव मिला है। जबकि वहीं पर निशा दहिया की मां को भी गोली लगी है। निशा की मां को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां स्पष्ट कर दें कि निशा दहिया स्थानीय लेवल की महिला पहलवान थीं और वह सोनीपत की रहने वाली थीं। इससे पहले कई मीडिया संस्थानों ने नाम में गलफहमी की वजह से रोहतक की रहने वाली नेशनल लेवल की निशा दहिया की हत्या की खबर चला दी थी। खबर चलने के बाद मीडिया के सामने आकर निशा दहिया ने अपनी हत्या का खंडन किया है। जिस निशा दहिया की हत्या हुई है वह राष्ट्रीय लेवल की खिलाड़ी नहीं थी।
हलालपुर गांव से नाहरी रोड पर करीब पांच साल से सुशील कुमार कुश्ती अकादमी चल रही है। इसे रोहतक जिला के गांव बालंद निवासी पवन कोच चलाता है। अकादमी में आसपास के गांव के युवक-युवती कुश्ती का प्रशिक्षण लेने आते हैं। इसी अकादमी में हलालपुर निवासी 22 वर्षीय युवती निशा भी प्रशिक्षण ले रही थी। उसका 18 वर्षीय भाई सूरज उसे रोजाना मोटरसाइकिल से अकादमी में छोड़ने आता था। बुधवार को भी सूरज अपनी बहन निशा को छोड़ने आया था।
बताया जाता है कि दोपहर करीब डेढ़ बजे अकादमी में निशा की और अकादमी से कुछ दूरी पर नहर पार करके हलालपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर उसके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यही नहीं, नहर के पास ही इनकी मां धनपति को भी गोली मारी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धनपति को खरखौदा के सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे पीजीआइ, रोहतक रेफर कर दिया गया है। फिलहाल गोली मारने का आरोप कोच पवन पर लगाया जा रहा है। पवन की पत्नी भी अकादमी में ही कोच थी। पुलिस के अनुसार, पवन कोच अपनी पत्नी व बच्चों के साथ फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
Read More: UP Gangrape Case सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति दोषी करार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.