India News (इंडिया न्यूज़), Whatsapp Rival Samvad: भारत हर तरीके से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है। हर क्षेत्र में भारत सरकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इसी बीच भारत का स्वनिर्मित मैंसेजिंग ऐप संवाद भी जल्द आने वाला है। इस ऐप को DRDO पास कर दिया गया है। जिसमें इस ऐप के सिक्योरिटी के बारे में जांचा गया था। यह ऐप डेवलमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स ने डेवलप किया है। जिसे हर तरीके के फोने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप वॉट्सऐप जैसी सभी सुविधाएं होगी। इसमें खास बात यह होगा कि यह आपके देश का ऐप होगा।
ये भी पढ़ें– हिमाचल में सजा iTV network का ‘ मंच शिमला’ CM सुक्खू समेत कई दिग्गज हुए शामिल
बता दें कि इस ऐप को लेकर काफी साल से चर्चा है। इस ऐप को लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन अभी वेब वर्जन मौजूद है। जिसे किसी भी सिस्टम पर चलाया जा सकात है। इस ऐप की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई। इस ऐप को CDoT की वेबसाइट पर जाकर चला सकते हैं। इसके लिए आपको तमाम डिटेल्स भरना होगा। जैसे की नाम, ईमेल ऐड्रेस, फोन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करने पड़ेगे। इस ऐप को कबतक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी सरकार की ओर से नहीं दी गई है।
Samvad app developed by CDoT for IN was security tested by DRDO and cleared for Trust Assurance Level(TAL) 4. The app which runs on Android and iOS provides Voice and text messaging with end to end security.@DefenceMinIndia @SpokespersonMoD @indiannavy pic.twitter.com/Vc69fUKGUf
— DRDO (@DRDO_India) February 16, 2024
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस ऐप के माध्यम से आप कॉल, वीडियो कॉल, मैसेज, ग्रुप चैट जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो। साथ ही लोकेशन शेयर और फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, कॉन्टैक्ट भी शेयर किया जा सकता है। इस ऐप की खास बात यह रहेगी की इसे भारत में बनाया जा रहा है। जिससे कुछ भी परेशानी होने पर सरकार तुरंत एक्शन ले सकती है।
ये भी पढ़ें-सीएम योगी का महिलाओं को बड़ा तोहफा, मुफ्त में होगा सफर!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.