India News (इंडिया न्यूज), Holi Mela: विश्व प्रसिद्ध होली मेला 17 से शुरू होने वाला है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार रात आठ बजे से बरसाना में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। वाहनों को खड़ा करने के लिए विभिन्न मार्गों पर 45 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। ऐसे में श्रद्धालु पांच किलोमीटर पैदल चलकर बरसाना पहुंच सकेंगे। गोवर्धन, छाता और नंदगांव की ओर आने वाले किसी भी वाहन को बरसाना में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बता दें कि, बरसाना में होली मेले को लेकर रूट का डायवर्जन भी किया गया है। गोवर्धन की ओर से कोसीकलां जाने वाले वाहन नीमगांव तिराहा होते हुए लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार कोसीकलां से गोवर्धन जाने वाले वाहनों को छाता होते हुए गोवर्धन भेजा जायेगा। कामा से गोवर्धन जाने वाले वाहन कोसीकलां से छाता होते हुए जाएंगे।
ये भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव के तारिख का आज ऐलान, 7-8 फेज में हो सकते हैं मतदान
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गोवर्धन बरसाना रोड पर 19, छाता-बरसाना रोड पर छह और नंदगांव-बरसाना रोड पर पांच पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसी तरह कामा रोड पर पांच, करहला बरसाना रोड पर तीन और डभला-चिक्सोली रोड पर चार पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। कस्बे में तीन वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कूल मेला क्षेत्र में 78 बैरियर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव के तारिख का आज ऐलान, 7-8 फेज में हो सकते हैं मतदान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.