India News (इंडिया न्यूज़), Holi 2024, दिल्ली: बस दो दिनों के बाद देश भर में होली का त्यौहार मनाया जाएगा। बेशक हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। देश से लेकर विदेश तक धूमधाम से होली के त्यौहार को मनाया जाता है, लेकिन ऐसी कई जगह हैं जहां पर होली के त्यौहार को लोग नहीं मनाते। होली वाले दिन इन जगहों पर गुलाल ढूंढना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है।
झारखंड में एक ऐसी जगह है जहां होली का त्यौहार नहीं मनाया जाता। इस जगह का नाम दुर्गापुर गांव है। माना जाता है की 200 सालों से इस गांव में तो होली का त्यौहार नहीं मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन राजा के बेटे की मौत हुई थी। जिसके बाद होली मनाने पर प्रतिबंध लग गया था। लेकिन गांव के लोग पड़ोस के गांव में होली का त्यौहार मनाने के लिए जाते हैं।
कट-आउट ड्रेस में Tamanna Bhatia ने जीता दिल, लुक के साथ कैरी की खास एक्सेसरीज
गुजरात में स्थित बनासकांठा जिला एक ऐसी जगह है। जहां पर होली नहीं मनाई जाती। इस गांव का नाम रामसन है। इस गांव में संतों का श्राप लगा हुआ है। जिस वजह से होली का जश्न यहां नहीं मनाया जाता।
दक्षिण भारत में तमिलनाडु एक ऐसी जगह है। जहां होली नहीं मनाई जाती, यहां लोग होली के दिन लोकग मासी मागम का त्यौहार मनाया जाता है। यह एक स्थानीय पर्व है इसके आगे होली काफी फिक्की नजर आती है।
IPL 2024 की शानदार शुरुआत का ये सिंगर बनें हिस्सा, गानों से फैंस के लिए में भरी देशभक्ति
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के तीन गांव क्विली, कुरझन और जौदला में होली का त्यौहार नहीं मनाया जाता। स्थानीय लोग कहते हैं की देवी त्रिपुरा सुंदरी को शोर शरबा पसंद नहीं है इस वजह से वह होली नहीं मानते।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.