Amla For The Treatment of Terrible Diseases : नेचुरोपैथ कौशल
भयानक से भयानक बीमारियों का उपचार..
● भूमि आंवला एक छोटा सा पौधा है जो यकृत/लीवर व गुर्दे/किडनी के रोगो मे चमत्कारी लाभ करता है।
● वैसे यह बरसात मे अपने आप उग जाता है परंतु छायादार नमी वाले स्थानो पर पूरा साल मिलता है।
● इसके पत्ते के नीचे छोटा सा फल लगता है जो देखने मे आंवले जैसा ही दिखाई देता है।
● बरसात मे यह मिल जाए तो इसे उखाड़ कर रख लें व छाया मे सूखा कर रख लें।
● जड़ी बूटी की दुकान से आसानी से मिल जाता है।
● आधा चम्मच चूर्ण पानी के साथ दिन मे 2-4 बार तक।
● या पानी मे उबाल कर छान कर भी दे सकते हैं।
● ताजे फलों का रस अधिक गुणकारी है।
● पीलिया किसी भी कारण से हो चाहे पीलिया का रोगी मौत के मुंह मे हो यह देने से बहुत अधिक लाभ होता है।
● अन्य दवाइयो के साथ भी दे सकते (जैसे कुटकी/ रोहितक/ भृंगराज) अकेले भी दे सकते हैं।
जब लिवर या यकृत मे घाव हो जाते हैं यकृत सिकुड़ जाता है उसमे भी बहुत लाभ करता है।
READ ALSO : Why Include Mushrooms in the Diet मशरूम को डाइट में क्यों करें शामिल
जब लिवर या यकृत मे सूजन आ जाती है, उस स्थिति में लेने से ये बहुत लाभ करता है।
● सीरम क्रिएटिनिन (SERUM CREATININ) बढ़ गया हो या पेशाब मे इन्फेक्शन हो
तो बहुत लाभ होगा।
● इसका कोई साइडेफेक्ट नहीं है।
● लीवर व किडनी के रोगी को खाने मे घी तेल मिर्च खटाई व सभी दाले बंद कर देनी चाहिए।
● मूंग की दाल कम मात्रा मे ले सकते हैं।
मिर्च के लिए कम मात्र मे काली मिर्च व खटाई के लिए अनारदाना प्रयोग करना चाहिए।
● भोजन मे चावल का अधिक प्रयोग करना चाहिए।
● हरे नारियल का पानी बहुत अच्छा है।
1- सभी किस्म की दाले बंद कर दें।
केवल मूंग बिना छिलके की दाल ले सकते हैं।
2- लाल मिर्च, हरी मिर्च, अमचूर, इमली, गरम मसाला और पैकेट का नमक बंद कर दें।
3- सैंधा नमक और काली मिर्च का प्रयोग करे बहुत कम मात्रा मे।
4- यदि खटाई की इच्छा हो खट्टा सूखा अनारदाना प्रयोग करे।
5- प्रतिदिन लगभग 50 ग्राम किशमिश/दाख/ मुनक्का (सूखा अंगूर), खजूर व सुखी अंजीर पानी मे धो कर खिलाए।
6- चावल उबालते समय जो पानी (माँड़) निकलता है वह ले।
वह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है।
7- गेहू का दलिया, लौकी की सब्जी, परवल की सब्जी दे।
8- भिंडी, घुइया (अरबी), कटहल आदि न खाए।
9- सफ़ेद पेठा (कूष्माण्ड जिसकी मिठाई बनाई जाती है) वह मिले तो उसका रस पिए व उसकी सब्जी खाए।
10- पीले रंग का पेठा जिसे काशीफल या सीताफल कहते हैं वह न खाए।
Amla For The Treatment of Terrible Diseases
READ ALSO : Home Remedies For Cold Hands and Feet ठंडे हाथ-पैर के लिए घरेलू नुस्खे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.