संबंधित खबरें
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने की भविष्यवाणी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से होगी जीत
T20 मैच में पाकिस्तानी फैन ने दिखाया इमरान खान का पोस्टर, मिली ऐसी सजा, सुनकर खौल जाएगा पड़ोसी देश का खून
महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर भारत ने जमाया कब्जा, चीन को किया परास्त, स्टार खिलाड़ी दीपिका ने टूर्नामेंट में किए 11 गोल
India News (इंडिया न्यूज़), RR VS GT Highlights: IPL 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) आज (10 अप्रैल) आमने-सामने हैं। मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दे राजस्थान मौजुदा सीजन की अजेय टीम है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट में 196 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने मैच के आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाएं। गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 72 रनों की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान की ओर से दिए गए 197 रनों की लक्ष्य को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (72 रन) और साई सुदर्शन (35 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 64 रन जोड़े। जिसके बाद तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने साई सुदर्शन को आउट किया। उसके बाद टीम का विकेट नियमित अंतराल पर गिरता रहा। परंतु आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया (22 रन) और राशिद खान (24 रन) की तेजतर्रार बल्लेबाजी की वजह से गुजरात को जीत मिली। इनके अलावा मैथ्यू वेड- 4 रन, अभिनव मनोहर- 1 रन, विजय शंकर- 16 रन, शाहरुख खान- 14 रन, नूर अहमद- 0 रन बनाएं। वहीं राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन- 3 विकेट, युजवेंद्र चहल- 2 विकेट और अवेश खान- 1 विकेट चटकाएं।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुवात अच्छी नहीं रही। 32 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा। यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं राजस्थान के लिए रियान पराग ने शानदार 76 रन की पारी खेली । संजू सैमसन ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। वहीं शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने 8 रन की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी की बात करें तो उमेश यादव , राशिद खान और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट झटके
09:16 PM, 10-APR-2024
172 रन के स्कोर पर राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा। मोहित शर्मा के गेंद पर विजय शंकर ने रियान पराग का कैच पकड़ा। रियान पराग 76 रन बनाकर आउट हो गए।
08:43 PM, 10-APR-2024
रियान पराग ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। 34 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से पराग ने अर्धशतक जड़ा।
08:08 PM, 10-APR-2024
राजस्थान को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने जोस बटलर को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। यह पांचवीं बार है जब स्टार गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले बटलर इस मुकाबले में सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए।
08:01 PM, 10-APR-2024
राजस्थान को पहला झटका उमेश यादव ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज ने 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। पहले विकेट के लिए यशस्वी और बटलर के बीच 32 रन की साझेदारी हुई।
07:30 PM, 10-APR-2024
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
07:25 PM, 10-APR-2024
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
जयपुर में बारिश रुक गई है और कवर्स मैदान से हटा दिए गए हैं। अब टॉस शाम 7:25 बजे (स्थानीय समयानुसार) होगा, पहली गेंद शाम 7:40 बजे (स्थानीय समय) फेंकी जाएगी।
07:01 PM, 10-APR-2024
🚨 Update from Jaipur 🚨
The toss of the #RRvGT game has been delayed due to rain 🌧️
Stay tuned for further updates!
Follow the Match ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch #TATAIPL pic.twitter.com/61tdhh2FvF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.