संबंधित खबरें
कलियुग या घोर कलियुग? कैसा होगा महिलाओं और पुरुषों का चरित्र, श्रीकृष्ण ने द्वापर में कर दी थी ये भविष्यवाणी!
अगर बिना कर्ज चुकाए आ गई मृत्यु तो नए जन्म में पड़ सकता है तड़पना? ऐसा होगा अगला जन्म की झेलना होगा मुश्किल!
तुला समेत इन राशियों के खुलने वाले हैं भाग्य, पुष्य नक्षत्र में बनने जा रहा खास शुक्ल योग, जानें आज का राशिफल
कलियुग में जिससे डरते हैं लोग, खुद इस देवता का नाम सुनते ही थर-थर कांपने लगता है राहु
शनि की ढैय्या इन 2 राशियों की डुबो कर रख देगी लुटिया…इन 5 उपायों को आज ही से कर दे शुरू नहीं तो छा जाएगा जिंदगी में अकाल!
शनि-राहु बनाएंगे पिशाच योग…2025 में नहीं छोड़ेंगे इन 3 राशियों का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर, जानें नाम?
India News (इंडिया न्यूज़), Ram Navami 2024, दिल्ली: देशभर में रामनवमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है, क्योंकि इस बार 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम की जन्म स्थल अयोध्या में इस भव्य रूप से बनाया जाएगा। वहीं 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलीला अयोध्या में विराजमान है। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उनका सूर्य तिलक किया जा रहा है। वहीं इस खास दिन में सूर्य उपासना का काफी महत्व माना जाता है ऐसे में कुछ चीजों के बारें में राम भक्तों को पता होना चाहिए।
हिंदू धर्म और वैदिक ज्योतिषी शास्त्र में सूर्य देव का काफी विशेष महत्व बताया गया है। हिंदू धर्म में पंचदेव से सूर्य को पूजा उपासना के लिए सर्वोपरि माना गया है। सूर्य देव को ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत कहा जाता है और पिता का दर्जा दिया जाता है। वही त्रेयतायुग में भगवान विष्णु ने सातवें अवतार के रूप में अयोध्या में सूर्यवंशी और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का जन्म ल लिया था। ऐसे में कहा यह भी जाता है कि प्रभु राम अपने दिन की शुरुआत हमेशा सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद करते थे। Ram Navami 2024
Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले शूटर मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पोर्ट, पुलिस आगे की जांच में लगी
शास्त्र में सूर्य देव को प्रत्यक्ष देवता भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में पंचदेव की पूजा उपासना के बारे में भी कई उल्लेख किए गए है। जिसमें गणेश उपासना, शिव उपासना, विष्णु उपासना, देव भगवती उपासना और सूर्य उपासना के नाम शामिल है। ऐसी मान्यता है कि प्रतिदिन सूर्य उपासना करने से कई तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है। इन सभी में सूर्य उपासना को काफी सरल माना जाता है। सूर्य देव प्रसन्न करने के लिए रोजाना उन्हें अघ्य देने की बात की गई है। इसके साथ सूर्य को ग्रहों का राजा भी माना जाता है। ऐसे में जातकों को कुंडली में किसी प्रकार की दोष के प्रभाव को कम करने के लिए सूर्य से प्रार्थना करने की सलाह दी जाती है।
Diljit Dosanjh ने फिमेल फैन को दी जैकेट, इस तरह कॉन्सर्ट में जीता सब का दिल – Indianews
वैदिक शास्त्री के अनुसार सूर्य ग्रह का काफी महत्व होता है। सूर्य को तारों का जातक भी माना जाता है। सूर्य मंडल में सूर्य केंद्र में मौजूद होता है। कुंडली के अध्ययन में सूर्य का खास महत्व भी देखा जाता है, हालांकि शास्त्रों के अनुसार सूर्य एक तारा है। वही बता दे कि सूर्य को कई अन्य नाम से भी जाना जाता है। जिसमें आदित्य, रवि, भास्कर, अर्क, अरुण, भानु और दिवकर भी शामिल है।
तांबे और सोने का स्वामी भी सूर्य देव को माना जाता है। जन्म कुंडली में सूर्य पिता के प्रतिनिधित्व करते हैं। वही सूरज सिंह राशि के स्वामी होते हैं। मेष राशि में सूर्य देव उच्च स्थान पर होते हैं और तुला राशि में सूर्य को नीचे देखा जाता है।
देश Astra 2 Missile मिसाइल का परीक्षण जल्द, हाई स्पीड मारक क्षमता से दुश्मनों पर बनाएगी निशाना
एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.