India News (इंडिया न्यूज), Samsung अगर आपके पास सैमसंग का फ्लैगशिप फोन है या आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। वैसे तो यह अपडेट कई स्मार्टफोन के लिए आया है, लेकिन इस अपडेट में कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra में कई बड़े बदलाव किए हैं।
सैमसंग के लेटेस्ट अपडेट से Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी लाइफ में जबरदस्त सुधार आया है। इससे सिर्फ बैटरी लाइफ ही नहीं बल्कि Galaxy S24 Ultra की परफॉर्मेंस भी बदल गई है।
बता दें कि, Samsung के लेटेस्ट अपडेट को लेकर एक Reddit यूजर ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बड़ी बात कही है। यूजर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपडेट इंस्टॉल करने के बाद बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस में सुधार का जिक्र किया है। यूजर ने बताया कि मई अपडेट से पहले उन्हें फोन पर 4 से 5 घंटे की स्क्रीन ऑन टाइम मिलती थी, लेकिन अपडेट इंस्टॉल करने के बाद स्क्रीन ऑन टाइम बढ़कर 8 घंटे हो गई। यूजर के मुताबिक सबसे बड़ी बात यह थी कि समय पर 8 घंटे की स्क्रीन के बाद भी फोन में 26 फीसदी बैटरी बची हुई थी।
इस नए अपडेट के साथ कंपनी ने Galaxy S24 Ultra के बैटरी बैकअप को बेहतर बनाने के साथ-साथ इसकी परफॉर्मेंस को भी बेहतर किया है। यूजर्स के मुताबिक अपडेट से मल्टीटास्किंग पहले से बेहतर तरीके से की जा सकेगी। इतना ही नहीं, अब फोन में ऐप क्रैश होने की समस्या भी खत्म हो गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.