शनि की ढैय्या इन 2 राशियों की डुबो कर रख देगी लुटिया…इन 5 उपायों को आज ही से कर दे शुरू नहीं तो छा जाएगा जिंदगी में अकाल!
शनि-राहु बनाएंगे पिशाच योग…2025 में नहीं छोड़ेंगे इन 3 राशियों का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर, जानें नाम?
रात में इस समय पर सोना और सुबह इस समय पर उठ जाना बदलकर रख देगा आपका जीवन, जान लें सोने का सही तरीका तक?
जिस राहु के प्रकोप से मौत तक आ जाती है सामने, उसी की हालत खराब कर देते है ये भगवान, इनके उपाय से मात्र 3 दिन में शांत हो जाती है राहु की महादशा
निर्वस्त्र रहते हैं नागा साधु, जानिए क्या है महिला नागा साधुओं में कपडे को लेकर नियम?
आखिर क्या रही वजह जो गांधारी ने अपने जवान पुत्र अपने जवान पुत्र निर्वस्त्र ही बुला लिया था अपने समीप? रहस्य जान हील जाएंगे आप!
India News(इंडिया न्यूज), Chardham Yatra: हिंदू धर्म के चार धामों में से एक, बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह छह बजे पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बद्री विशाल लाल की जय’ के नारों के साथ सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पूर्ण स्वरूप को प्राप्त कर ली है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसकी सभी तैयारियां पूरी करते हुए मंदिर की 15 क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की गई है। कपाट खुलने के मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन को तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह है। साल भर भक्त इस दिन का इंतजार करते हैं। आइए इस खबर में बताते हैं आपको पूरी जानकारी..
#WATCH उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से भक्तों के लिए खुल गए। pic.twitter.com/OngdofvMqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024
देर शाम तक पांच हजार से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके थे, जबकि 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री विभिन्न पड़ावों पर मौजूद हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में कपाट शुक्रवार को ही खोल दिए गए थे। इससे पहले शनिवार को भगवान बदरी नारायण के प्रतिनिधि उद्धवजी, देवताओं के खजांची कुबेरजी व गरुड़ महाराज की डोली के साथ आदि शंकराचार्य की गद्दी व गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा पांडुकेश्वर स्थित योग ध्यान बदरी मंदिर से बदरीनाथ धाम पहुंच गई।
Nijjar Murder Case: हरदीप निज्जर हत्या मामले में चौथा भारतीय आरोपी हुआ गिरफ्तार-Indianews
कपाट खुलने पर मुख्य पुजारी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे और फिर वहां विराजमान माता लक्ष्मी के विग्रह को परिक्रमा स्थल स्थित लक्ष्मी मंदिर में विराजमान करेंगे। इसके बाद उद्धवजी व कुबेरजी गर्भगृह में विराजेंगे। सुबह छह बजे भगवान बदरी विशाल की चतुर्भुज मूर्ति से घृत कंबल को अलग कर अभिषेक के पश्चात उनके श्रृंगार दर्शन होंगे और संपूर्ण बदरीश पंचायत उद्धवजी, कुबेरजी, नारदजी, नर और नारायण के दर्शन शुरू हो जाएंगे। परंपरा के अनुसार जोशीमठ से 25 किमी दूर सुभांई गांव (तपोवन) में स्थित भविष्य बदरी धाम और उर्गम घाटी में स्थित बंशी नारायण के कपाट भी बदरीनाथ धाम के साथ ही खोले जाएंगे। इसी के साथ बदरीनाथ धाम मंदिर स्थित गणेशजी, घंटाकर्णजी, आदि केदारेश्वरजी, आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर, माता मूर्ति मंदिर के कपाट भी खुल जाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.