India News (इंडिया न्यूज), Google Safe Search: इस समय दुनिया में करीब 3.5 बिलियन लोग Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं। Google की यह सर्विस हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गई है। अगर हमें कुछ भी सर्च करना होता है तो हम Google की इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस सर्विस का इस्तेमाल हम हर रोज अपनी सर्च के लिए करते हैं। उसमें कई ऐसे फीचर हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता होता। इन्हीं में से एक फीचर है Google Safe Search। Safe Search को अश्लील कंटेंट को छिपाने के लिए दिया जाता है। तो आइए जानते हैं कि हम अलग-अलग डिवाइस में कैसे सेफ सर्च को इनेबल कर सकते हैं और यह क्या है।
बता दें कि, जब भी आप Google पर सर्च करते हैं तो हमें सेफ सर्च फीचर को इनेबल करना चाहिए। सेफ सर्च इनेबल करने से होता यह है कि जब हम कुछ सर्च करते हैं तो उसके रिजल्ट से अश्लील कंटेंट फिल्टर हो जाता है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि अश्लील कंटेंट क्या होता है। अश्लील कंटेंट में एडल्ट कंटेंट, हिंसा जैसी कंटेंट शामिल होती है।
Johnny Depp को देख कंफ्यूज हुए फैंस, Shahrukh के साथ कर दिया कंपेयर -IndiaNews
USA: ऑनलाइन प्यार, होने वाली थी मुलाकात, लड़की ने गूगल किया नाम सच जान उड़े होश-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.