India News (इंडिया न्यूज़),Character Of Ashwatthama-Bhairav In ‘Kalki 2898 AD’: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें स्टारकास्ट का धामकेदार अवतार देखने को मिला है। ट्रेलर में एक नए युग के आरंभ होने की बात कही जा रही है। इस दौरान प्रभास और अमिताभ बच्चन की बड़ी जंग देखने को मिली रही है।
अमिताभ बच्चन हर सीन में किलर लग रहे हैं। प्रभास का भी इस फिल्म में भैरव के किरदार में बाहुबली अंदाज देखने को मिल रहा है। कमल हासन का ट्रेलर में खून से लथपथ चेहरा दिखाया गया है, जो नए युग के आने की बात को उजागर करते दिख रहे हैं। दीपिका पादुकोण का भी ट्रेलर में काफी अलग अवतार देखने को मिला है।
మహాభారతం🚩#Kalki2898AD pic.twitter.com/2f7pkPOMmX
— తెలుగు Yeager🚩 (@Sarathc76740302) June 11, 2024
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर में एआई कारों और 3डी इफेक्ट की खासियत ने भी फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म में कमाल के वीएफएक्स भी दिखाए गए हैं। ट्रेलर के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। कहानी और विजुअल्स की सबसे ज्यादा तारीफ हुई है। कुछ लोगों को ट्रेलर के एक सीन ने ‘महाभारत’ याद दिलाया, जहां प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच एक जंग दिखाई गई।
Allagadda Rebels Massss 🔥🔥#Prabhas #kalki2898AD pic.twitter.com/x5h10PKNSb
— 𝑹𝒂𝒊𝒔𝒂𝒂𝒓 (@Raisaartwtz) June 11, 2024
फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर वाइब्स’, दूसरे यूजर ने प्रभास के डायलॉग को दोहराते हुए लिखा, ‘मैं ने कभी कोई जंग नहीं हारी’, और एक यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा- ‘विजुअल और मेकिंग फायर है।’
‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म कलयुग के विनाश पर आधारित है, जिसमें कल्कि अवतार के जन्म की कहानी दिखाई जाएगी, जो पुराणों के अनुसार कलयुग में धर्म स्थापना के लिए आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, कमल हासन, प्रभास, और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन ‘अश्वत्थामा’ के किरदार में दिखेंगे, जबकि प्रभास फिल्म में भैरव की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को बेहद उत्सुक बना दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.