India News (इंडिया न्यूज़), Kota Factory 3 Trailer Launched: ‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है, जिसका ट्रेलर नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज किया गया है। ट्रेलर के साथ ही नेटफ्लिक्स ने स्पष्ट किया है कि ‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 की स्ट्रीमिंग 20 जून 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी।
इस सीरीज में जी एस्पिरेंट्स का प्रेशर, छात्रों की तंगदस्ती, और जीतू भैया के धमाकेदार डायलॉग्स से भरपूर होगी। इस बार भी कोटा के मास प्रोडक्शन वाली फैक्ट्री की माहौल दर्शाया जाएगा, जहां छात्रों को तैयारी के दबाव के बीच उनके अंदर के असली जज्बे को प्रकट करना होगा।
‘कोटा फैक्ट्री 3’ का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में एक बहुत इम्पोर्टेन्ट बात लिखी, ‘यह हो रहा है!!’ ट्रेलर की शुरुआत में जीतू भैया अपनी थ्योरी समझाते नजर आते हैं, ‘तैयारी जीत की नहीं, तैयारी ही जीत है।’ वीडियो में जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया सबसे बड़े सवालों में से एक का जवाब देते हैं कि उनके छात्र उन्हें जीतू सर क्यों नहीं बल्कि जीतू भैया कहते हैं? वे कहते हैं, ‘मैडम, ऐसा है कि कोटा में बच्चों के लिए सब कुछ होता है, लेकिन ये लोग सिर्फ JEE के उम्मीदवार नहीं हैं। हम भूल जाते हैं कि ये लोग 15-16 साल के बच्चे हैं। ये मोहग्रस्त हैं, असुरक्षित हैं। अगर शिक्षक उन्हें डांटते हैं तो वे हतोत्साहित हो जाते हैं। अगर उनका दोस्त कुछ कहता है, तो उन्हें बुरा लगता है। वे हर चीज को गंभीरता से लेते हैं। उनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी चीज है। जीतू सर इसे संभाल नहीं सकते।’
Modi 3.0: देखने पहुंचे थे शपथ समारोह और बन गए मंत्री, जानें कैसे लगी इस नेता की लॉटरी
‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ में जीतू भैया की भूमिका में जीतेंद्र कुमार नजर आएंगे, जबकि नाइट मैनेजर के किरदार में तिलोत्तमा शोम नजर आएंगी। अन्य कलाकारों में मयूर मोरे, वैभव पांडे, आलम खान, रंजन राज, बालमुकुंद मीना, अहसास चन्ना, उर्वी सिंह, रेवती पिल्लई, नवीन कस्तूरिया, विपुल सिंह, अरुण कुमार, ज्योति तिवारी, अमिताभ कृष्ण घनेकर, और राजेश कुमार भी हैं। इन्होंने विभिन्न किरदारों में अपनी भूमिकाओं को निभाया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.