India News (इंडिया न्यूज़) Delhi water crisis: दिल्ली में चल रहे जल संकट के चलते राजधानी में जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसके अलावा राजधानी में तोड़फोड़ और गरमागरम राजनीतिक बहस को जन्म दिया है। बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पानी की गंभीर कमी के बीच छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) कार्यालय में तोड़फोड़ की। एनआई द्वारा साझा किए गए फुटेज में डीजेबी कार्यालय में टूटी हुई खिड़की के शीशे और टूटे हुए मिट्टी के बर्तन दिखाई दे रहे हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी ने घटना का एक और वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि तोड़फोड़ करने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ता थे। वीडियो में एक व्यक्ति भाजपा का दुपट्टा पहने हुए दिखाई दे रहा है।
#WATCH | Delhi Jal Board office vandalised by unidentified people in Chhatarpur area. pic.twitter.com/oRzPS0oeNA
— ANI (@ANI) June 16, 2024
उधर इस विडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला शुरु कर दिया है। नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, “यह स्वाभाविक है। लोग जब गुस्से में होते हैं तो कुछ भी कर सकते हैं। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने उन लोगों को नियंत्रित किया. यह सरकार और लोगों की संपत्ति है। इस संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से कोई फायदा नहीं है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.