India News(इंडिया न्यूज), Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की नई सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री कार्यभार संभाला है। कृषि मंत्रालय के अलावा शिवराज को ग्रामीण विकास मंत्रालय भी मिला है। वहीं, कैबिनेट ज्वाइन करते ही शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के लोगों के लिए सरकारी कोष खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए MP की जनता को एक बड़ी सौगात देने का ऐलान भी किया है। शिवराज सिंह ने अपने पोस्ट में योजना के बारे में सारी डिटेल्स भी शेयर की है।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो, इसी संकल्प को पूरा करने आज कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक के दौरान #PMJanMan योजना के तहत मध्यप्रदेश में ₹150.72 करोड़ की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से मध्यप्रदेश के 8 जिलों की 181 कि.मी. लम्बी, 40 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को इसका सीधा लाभ मिलगा’।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो, इसी संकल्प को पूरा करने आज कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक के दौरान #PMJanMan योजना के तहत मध्यप्रदेश में ₹150.72 करोड़ की लागत की सड़कों को… pic.twitter.com/vFoLy4VRKv
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 20, 2024
सेंट्रल मिनिस्टर बनते ही शिवराज सिंह ने अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देदी है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री बनने के बाद, शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने रोड़ शो किया था और भीड़ के बीच उतर कर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की थी। यहां पर केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि उन्होंने आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर 100 दिनों की कार्य योजना बनाई है, जिस पर अंतिम चरण का काम चल रहा है।
NEET Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से किया इनकार, एनटीए को भेजा नोटिस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.