इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Omicron Outbreak In India कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी दस्तक दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यह पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में दोनों मामले सामने आए हैं और इनमें एक 46 और दूसरा 66 वर्ष का है। उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है और यह 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है।
Read More : Omicron Outbreak 23 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, भारत पहुंचे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव
पूरे विश्व में ओमिक्रॉन अब तक 29 देशों में फैल चुका है। इसको लेकर दुनियाभर में एक बार फिर दहशत का माहौल है।
विश्व में अभी तक ओमिक्रॉन के कुल 373 केस सामने आ चुके हैं। लगभग दो वर्षों से कोरोना का कहर जारी है। इसके पूरी तरह खत्म न होने से पहले ही ओमिक्रॉन ने और मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि देश में अभी तक 49 फीसदी आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है। इसके अलावा रफ्तार आगे न बढ़े इसको लेकर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन को तेज किया गया है।
वहीं यह भी बता दें कि इस समय भारत में कोरोना के 99,763 एक्टिव मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 9,765 नए मामले सामने आए हैं।
Read More :Corona Update रिकवरी घटी, संक्रमण के नए मामले बढ़े
Also Read : Corona New Variant कहीं कोरोना की तीसरी दस्तक तो नहीं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.