India News(इंडिया न्यूज), Pakistan: पाकिस्तान के लिए एक बेहद ही दुखद मामला सामने आया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व सांसद समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हालांकि ये एक साजिश जैसा प्रतीत हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान बॉर्डर पर ये हादसा देखने को मिला है जिसमें कार ब्लास्ट हो गई। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
France: क्यों डरे हुए हैं फ्रांस के मुसलमान ? पड़ोसी देशों में भी दहशत का माहौल
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में एक पूर्व सांसद की कार को रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करके उड़ा दिया गया, जिसमें 3 अन्य की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट अफगानिस्तान की सीमा से लगे आदिवासी बहुल जिले ममंद बाजौर के दामादोला इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक विस्फोट के वक्त पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट के पूर्व सदस्य मदनउल्लाह अपने बेटे नजीबुल्लाह खान के चुनाव प्रचार के तहत एक बैठक में मौजूद थे।
पीके 22 सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में 12 जुलाई को मतगणना होनी है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने विस्फोट की निंदा की है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी पूर्व सीनेटर और अन्य की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए हमले की निंदा की। आपको बता दें कि मदनउल्लाह 2012 से 2018 और फिर 2018 से 2024 तक सीनेट के सदस्य रहे। इसके अलावा वह आतंकवाद पर उच्च सदन की स्थायी समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (NACTA) के सदस्य भी थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.