India News(इंडिया न्यूज),Gold Chain for Dog: सोशल मीडिया पर कुछ जानवर हमेशा टॉप पर रहते हैं यानि उनके वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले आता है कुत्ता। इनके वीडियो ऐसे होते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में आते ही पॉपुलर हो जाते हैं। इन वीडियो को लोग न सिर्फ शेयर करते हैं बल्कि जमकर देखते भी हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है। इसे देखने के बाद आप जरूर काफी हैरान हो जाएंगे क्योंकि यहां एक महिला ने अपने कुत्ते को ऐसा तोहफा दिया जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
हम इंसान कुत्तों को वफादारी और बहादुरी का प्रतीक मानते हैं, यही वजह है कि इस जीव को हम अपने घर की रखवाली के लिए रखते हैं। हालांकि इंसान भी इसे अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं। हाल ही में एक ऐसे ही कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक परिवार ने अपने कुत्ते को सोने की चेन तोहफे में दी। जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, लोग इसे एक दूसरे के साथ जमकर शेयर करने लगे।
View this post on Instagram
यह वायरल वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है, जहां एक महिला ने अपने कुत्ते के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और उसे 2.5 लाख की चेन गिफ्ट कर दुनिया के सामने मिसाल कायम की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेंबूर स्थित अनिल ज्वेलर्स ने जिस महिला का वीडियो शेयर किया है, उसका नाम सरिता सलदान्हा है। अनिल ज्वेलर्स के मालिक पीयूष जैन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सलदान्हा मुंबई के चेंबूर इलाके की रहने वाली हैं। पिछले महीने उन्होंने अपने पालतू कुत्ते टाइगर के जन्मदिन पर उसके लिए सोने की चेन खरीदी थी। 35 ग्राम की चेन की कीमत ₹2.5 लाख से ज्यादा है।
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कुत्ते के प्रति आपका प्यार कमाल का है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ऐसे लोग बहुत कम देखने को मिलते हैं।’ इसके अलावा एक ने यह भी लिखा, ‘यह कुत्ता बहुत किस्मतवाला है।’
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने ली सांसद पद की शपथ, देखें संसद बाहर आने की वीडियो
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.