संबंधित खबरें
अगर आपको है मर्दाना कमजोरी तो करें ये आसान Exercise, छूमंतर हो जाएगी सारी समस्या, वैवाहिक जीवन में मिलेगा चरम सुख
पेट भरने वाली रोटी बनी कैंसर की वजह? धीमे-धीमे शरीर में जहर फैलाने का कर रही है काम, रिसर्च ने किया बड़ा खुलासा
पत्नी को हुए कैंसर के बाद Navjot Singh Sidhu ने दी ऐसी सलाह…बोले- '10-12 नीम के पत्ते, सेब का सिरका और फिर स्टेज 4 कैंसर छू'
कहीं आप भी तो रोज नहीं खाते हैं रोज पत्तागोभी, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानिए न्यूरोलॉजिस्ट से बचने का आसान तरीका
30 साल पुरानी Blood Pressure की बीमारी को मात्र 15 दिन में ठीक कर देगा ये एक देसी उपाय, 2 महीने में तो शरीर हो जाएगा हर रोग से मुक्त
6 दिनों के अंदर जड़ से खत्म हो जाएगा बवासीर, जो कर लिया इन 2 चीजों का सेवन, जिंदगीभर के लिए पाइल्स से मिल जाएगा छुटकारा!
India News (इंडिया न्यूज़),Breast Cancer Stage: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर का मामला सामने आया है, जिसके बाद हर कोई हैरान है। ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी हो गई है। जब भी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बात होती है, तो यह सवाल जरूर दिमाग में आता है कि क्या ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट को हटाया जाता है? इसको लेकर सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. वैशाली झामारे ने बताया कि, ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें ब्रेस्ट में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होती है। यह महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है, लेकिन पुरुष भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर की समय पर पहचान और उसका इलाज करना बहुत जरूरी है, ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके। हमें यह समझना चाहिए कि ब्रेस्ट कैंसर होने पर हर महिला को अपना ब्रेस्ट खोना जरूरी नहीं है।
दरअसल, शुरुआती स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों में ब्रेस्ट को न हटाना, ब्रेस्ट को हटाने जितना ही सुरक्षित साबित हुआ है। ब्रेस्ट कैंसर के अलग-अलग स्टेज होते हैं, जो इसकी गंभीरता और फैलाव को दर्शाते हैं। स्टेज 1 से स्टेज 4 तक ये स्टेज बताती हैं कि कैंसर कितनी तेजी से और कहां तक फैला है-
Muharram: आज से शुरू हो रहा मुहर्रम का महीना, क्यों इस दिन गम मनाते हैं मुसलमान?
1. स्टेज 1: इस स्टेज में कैंसर सिर्फ ब्रेस्ट की मिल्क डक्ट्स में होता है और कहीं और नहीं फैला होता है। इसे डक्टल कार्सिनोमा इन सीटू (DCIS) कहते हैं। इस स्टेज में ब्रेस्ट को हटाने की जरूरत नहीं होती है। डॉक्टर आमतौर पर सर्जरी के साथ रेडिएशन या हॉरमोन थेरेपी की सलाह देते हैं।
2. स्टेज 2: इस स्टेज में कैंसर ब्रेस्ट के बाहर थोड़ा फैल सकता है, लेकिन यह लिम्फ नोड्स में नहीं फैला है या बहुत कम फैला है। इस स्टेज में भी ब्रेस्ट को हटाने की जरूरत नहीं होती है। लम्पेक्टॉमी (जिसमें सिर्फ कैंसर वाली गांठ को हटाया जाता है) या मैस्टेक्टॉमी (जिसमें पूरा ब्रेस्ट हटा दिया जाता है) विकल्प हैं, लेकिन डॉक्टर खुद बताते हैं कि ब्रेस्ट को हटाना है या नहीं।
3. स्टेज 3: इस स्टेज में कैंसर ब्रेस्ट के बाहर लिम्फ नोड्स और आसपास के ऊतकों में फैल चुका होता है। इस स्थिति में मैस्टेक्टॉमी की जरूरत पड़ सकती है। सर्जरी के बाद रेडिएशन, कीमोथेरेपी या दूसरे उपचार भी दिए जाते हैं।
विज्ञान और लाॅजिक से परे हैं आंध्र प्रदेश का ये मंदिर, जानें क्या है इस जगह का अजीबोगरीब रहस्य
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.