India News(इंडिया न्यूज): भारत के सबसे अमीर आदमी Mukesh Ambani और पूरा अंबानी परिवार इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की लैविश शादी की वजह से चर्चा वा विषय बना हुआ है। पूरी दुनिया में अंबानी के शादी की चर्चा हो रही है। हर कोई उनके नेट वर्थ और कमाई को बाते कर रहा है। वहीं कुछ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीनों बच्चों के पास कितनी संपत्ति हैं।
बता दें मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बड़े बेटे आकाश अंबानी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। ईशा अंबानी ने ईशा ने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है। ईशा अंबानी ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद पीरामल से शादी की थी।
शादी से करीब 3 साल पहले ईशा अपने पिता के बिजनेस से जुड़ गईं और जियो की मालकिन बन गईं। शादी के बाद भी ईशा अंबानी जियो कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं। मीडिया की माने तो ईशा अंबानी के पास करीब 835 करोड़ की संपत्ति है।
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। हालाकि आगे की पढ़ाई उन्होने ब्राउन यूनिवर्सिटी से की। आकाश अंबानी ने साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश अंबानी की कुल संपत्ति 4 हजार करोड़ है।
अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था। अनंत अंबानी ने भी ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।अनंत अंबानी अपने पिता के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। मीडिया के मुताबिक अनंत की कुल संपत्ति 3.3 लाख करोड़ रुपये है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.