India News (इंडिया न्यूज), Muharram 2024: बिहार में हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर कई ऐसे मामले हैं जो अक्सर सामने आते रहते हैं, जो दिल को छू जाते हैं। आपको बता दें कि यहां के एक गांव के लोग 100 साल पहले अपने पूर्वजों द्वारा किए गए वादे के लिए हर साल मोहर्रम मनाते हैं। इस परंपरा को आज भी कायम रखा गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की क्या कहानी है।
आपको बता दें कि इस गांव में हिंदू समुदाय के लोग 100 सालों से लगातार मोहर्रम मनाते आ रहे हैं। लोग यह जानकर और अचंभित हो जाते हैं कि यहां गांव के पांच किलोमीटर के दायरे में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, लेकिन फिर भी गांव के लोग हर साल मुहर्रम मनाते हैं। इसकी चर्चा ना केवल पूरे बिहार में बल्कि पूरे देश में होती रही है।
कटिहार जिले के हसनपुर प्रखंड के मोहम्मदिया हरिपुर गांव में यह नजारा देखने को मिलता है। पूरा गांव 100 साल पहले पूर्वजों द्वारा किए गए एक वादे को अब तक निभा रहा है। लोग कहते हैं कि 100 साल पहले गांव के पूर्वजों ने वादा किया था कि मोहर्रम के दौरान पूरे गांव के लोग पूरे रीति-रिवाज के साथ मोहर्रम का मनाएंगे। आज पूरा मोहम्मदिया हरिपुर गांव इस वादे को निभा रहा है। कहानी के अनुसार इस गांव की जमीन वकील मियां की थी। जिनके बेटों की बीमारी से मौत हो गई। वह अपनी जमीन को छोड़ कर गांव से जा रहे थे। जाने से पहले उन्होनें एक ऐसा काम किया जिससे किसी को कल्पना भी नहीं थी। उन्होनें ने एक वादा पर अपनी सारी जमीन उसी गांव के छेदी शाह को दे दी । वादा लिया था कि इस गांव के लोग मुहर्रम पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाएंगे। तभी से यहां लोग मुहर्रम मनाने लगे हैं।
Doda Terror Attack में सामने आया बड़ा अपडेट, पाकिस्तान आर्मी का आतंकियों से सीधा कनेक्शन?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.