संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
India News(इंडिया न्यूज), Blue Water Supplied In Delhi: पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। हर इंसान को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी की आवश्यकता पड़ती ही है, चाहे वह नहाने के रूप में हो या पीने के रूप में। ऐसे में अगर बड़े शहरों में सप्लाई के रास्ते पहुंचने वाला पानी ही गंदा आए, तो लोगों की टेंशन बढ़ना लाजमी है।दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के घरों में डायरेक्ट सप्लाई के रास्ते नलों से नीला पानी आ रहा है। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इन वीडियो में दिखाया जा रहा है कि लोग अपने घरों में नल खोलते हैं और उसमें से साफ पानी की बजाय नीला पानी निकलता है। यह न केवल चिंता का विषय है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। दूषित पानी का सेवन कई बीमारियों का कारण बन सकता है, जिनमें पेट की बीमारियाँ, त्वचा रोग, और अन्य संक्रामक रोग शामिल हैं।
नीले पानी का कारण रसायनों की मिलावट, पुरानी पाइपलाइन, या जल शोधन की समस्या हो सकती है। संबंधित विभाग को इस मामले की तुरंत जाँच करनी चाहिए और जनता को इस बारे में सही जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे सतर्क रह सकें और दूषित पानी का उपयोग न करें। पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करना स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए आवश्यक है।
दिल्ली के इब्राहिमपुर के सुशांत विहार में लोगों के घरों में आ रहा है Blue Water#Delhi #Delhwater #AAP #ArvindKejriwal #Delhiuptodate@ArvindKejriwal @AtishiAAP @DelhiJalBoard @BJP4Delhi @DelhiUptodate pic.twitter.com/eiSjLeW3AL
— Delhi Uptodate News (@DelhiUptodate) July 23, 2024
पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। हर इंसान को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी की आवश्यकता पड़ती ही है, चाहे वह नहाने के रूप में हो या पीने के रूप में। ऐसे में अगर बड़े शहरों में सप्लाई के रास्ते पहुंचने वाला पानी ही गंदा आए, तो लोगों की टेंशन बढ़ना लाजमी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के घरों में डायरेक्ट सप्लाई के रास्ते नलों से नीला पानी आ रहा है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यह स्थिति दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में भी बनी हुई है, जहां नलों से नीला पानी आ रहा है। इससे वहां रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जैसा कि वायरल हो रहे वीडियो में भी देखा जा सकता है।
इन वीडियो में दिखाया जा रहा है कि लोग अपने घरों में नल खोलते हैं और उसमें से साफ पानी की बजाय नीला पानी निकलता है। यह न केवल चिंता का विषय है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। दूषित पानी का सेवन कई बीमारियों का कारण बन सकता है, जिनमें पेट की बीमारियाँ, त्वचा रोग, और अन्य संक्रामक रोग शामिल हैं।
नीले पानी का कारण रसायनों की मिलावट, पुरानी पाइपलाइन, या जल शोधन की समस्या हो सकती है। संबंधित विभाग को इस मामले की तुरंत जाँच करनी चाहिए और जनता को इस बारे में सही जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे सतर्क रह सकें और दूषित पानी का उपयोग न करें। पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करना स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए आवश्यक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीरागढ़ी के स्थानीय लोगो ने बताया कि, ”नीला पानी आने की वजह यहां आसपास लगी केमिकल और डेनिम फैक्ट्रियां भी है। जो अपना वेस्ट को गलत तरीके से डिस्पोज कर रही है, जिसकी वजह से दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से आने वाली पानी दूषित और जहरीला हो गया है। इस पानी को ना पीने में इस्तेमाल किया जा सकता है और ना ही नहाने में। लोगों ने यह भी बताया कि सप्लाई का पानी इतना नीला है कि इससे उनकी बाथरूम की टाइल्स पर भी दाग लगा दिया है। साथ ही इतना ही नहीं बल्कि यह समस्या पीरागढ़ी के 45 घरों में बनी हुई है।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.