India News (इंडिया न्यूज़), Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने मां-बाप के नाम को शान से ऊंचा किया है। ऐसा ही एक बॉलीवुड का एक्टर है जिसके पिता तो क्रिकेटर है लेकिन मां की बदौलत उसने एक्टिंग की दुनिया में आसमान छू लिया है। फिल्मी बैकग्राउंड से आए इस सितारे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1993 से की थी। रोमांटिक किरदार निभाकर एक्टर ने खूब ऊंचाइयां छुए लेकिन विलेन के किरदार से इन्होंने नई परी हासिल की। विलन बनकर तो एक्टर ने लीड हीरो की भी फिल्मों से छुट्टी कर दी थी।
अपनी एक्टिंग से किरदार में जान फूंक देने वाला एक्टर कोई और नहीं बल्कि शाही खानदान से सैफ अली खान है। 16 अगस्त 1917 को जन्मे सैफ अली खान आज अपना 53 जन्मदिन मना रहे हैं। आशिक आवारा से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले सैफ ने फिल्मों में अपने अलग पहचान बनाई। अपने टैलेंट के अलावा वह भारत के सबसे अमीर हस्तियों में भी शामिल होते हैं।
बता दे की दो बार शादी और चार बच्चों के पिता बन चुके सैफ अली खान के पास आज कुल 1200 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। इसमें से उनके पास पास 500 करोड़ की पिता की संपत्ति है। लेकिन बता दे की एक्टर अपनी संपत्ति को अपने बच्चों में नहीं बांट सकते।
पटौदी परिवार की दसवें नवाब सैफ अली खान, मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे हैं। खबरों की मानें तो सैफ अली खान के पास कुल 500 करोड़ रुपए की पिता की संपत्ति है। हालांकि इसमें से एक फूटी कौड़ी भी एक्टर अपने बच्चों को नहीं दे सकते।
दरअसल सैफ अली खान का लग्जरी हाउस पटौदी पैलेस 1968 के एनिमी डिस्पयुट एक्ट के तहत आता है। जो कोई भी ऐसे प्रॉपर्टी पर अपना हक नहीं जम सकता। इसके मुताबिक जो लोग भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए और वहां की नागरिकता ले ली थी। उनकी सारी संपत्ति एनीमी डिस्प्यूट प्रॉपर्टी घोषित कर दी गई। इसका मतलब है कोई भी व्यक्ति इस प्रॉपर्टी पर हक जमाने के लिए हाई कोर्ट के किसी भी तरह के सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है लेकिन उसके बावजूद उसे किसी तरह का एक्शन लेना बेहद मुश्किल होगा।
‘मुबारक हो बेटी हुई है’, कोलकाता रेप केस पर रूह झकझोर देगी Munawar faruqui की कविता
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.