संबंधित खबरें
ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान
पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला
जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में
अगर दोस्त पुतिन ने फोड़ा परमाणु बम…तो भारत पर क्या होगा असर? मिट जाएगा इन देशों का नामो-निशान
भारत के नेताओं की स्कीमें कॉपी कर रहे 'दुश्मन' Trudeau, पापों का पश्चाताप करने को निकाली नई योजना? आंखें फाड़े रह गई जनता
वाकई फटने वाला है परमाणु बम? अचानक गायब हुए Putin, लीक हो गया 12 दिनों का सच…ताकतवर देशों के माथे पर पसीना
India News (इंडिया न्यूज), Tensions in Middle East: इजरायल और हमास के बीच गाजा में जंग जारी है। इसका असर पूरे मिडिल ईस्ट पर पड़ रहा है। इस जंग की वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। लेबनान के हथियारबंद संगठन हिजबुल्लाह से भी इजरायल का टकराव हो रहा है। इतना ही नहीं ईरान में हमास के चीफ इस्माइल हनिया की हत्या के बाद से वह इजरायल से बदला लेने की कसम भी खा चुका है। इस जंग में ईरान के कूदने की आशंका अमेरिका सहित सभी पश्चिमी देशों के लिए सिर दर्द बन गया है। हालात की नजाकत को भांपते हुए अमेरिका अपना एक विमानवाहक जंगी पोत मिडिल ईस्ट में तैनात कर दिया है।
अमेरिकी सेना ने बुधवार को अपने बयान में कहा है कि यूएसएस अब्राहम लिंकन विमानवाहक पोत और उसके साथ आने वाले विध्वंसक पोत मिडिल ईस्ट में तैनात हो रहे हैं। हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका पर इजराइल की मदद कर युद्ध को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाने का आरोप है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी विदेश मंत्री युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने इजराइल पहुंचे हैं।
अब अमेरिका के रक्षा मंत्री की ओर से विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन के साथ चल रहे हमलावर बेड़े को अपनी रफ्तार बढ़ाने का आदेश दिया गया है। इसके बाद विमानवाहक पोत के मिडिल ईस्ट में पहुंचने के बाद से ही इलाके में अमेरिका के विमानवाहक पोतों की संख्या बढ़कर 2 पहुंच गई है। जान लें कि भले ही ये अस्थाई है और र यूएसएस लिंकन को थियोडोर रूजवेल्ट की जगह रखा गया है। ये जंगी पोत एक ऐसे समय में मिडिल ईस्ट में तैनात हो रहा है, जब इजरायल के ऊपर आरोप लगाए गए हाई-प्रोफाइल हत्याओं के बाद इलाके में संघर्ष और तेज होने की आशंकाओं ने रफ्तार पकड़ ली है।
‘हिंदुओं को बांग्लादेश में…’, भारत को लेकर जमात-ए-इस्लामी चीफ ने दिया बड़ा बयान
इजरायल के विदेश विभाग ने आगे कहा कि आज (बुधवार) को IDF और ISA के निर्देश पर IAF के एक विमान ने दक्षिणी लेबनान के सिडोन क्षेत्र में आतंकवादी खलील हुसैन खलील अल-मकदाह पर हमला किया। खलील लेबनान के निवासी मुनीर अल-मकदाह का भाई है। जो हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन और ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की ओर से काम करता है और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का प्रयास जारी रखता है। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि खलील हुसैन खलील अल-मकदाह, IRGC की ओर से काम करने वाला एक आतंकवादी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.