India News (इंडिया न्यूज),Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अब बस कुछ ही समय बाकी है ऐसे में हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं के बीच टिकट को हासिल करने की होड़ मची हुई है। एनआईटी विधानसभा सीट जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक ऐसी सीट है,जहां पर 2019 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।इस सीट से नीरज शर्मा विधायक बने थे ।माना जाता है की नीरज शर्मा वहां के एक मजबूत विधायक हैं, पर अब उनके सामने विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने से पहले एक दिवार आ खड़ी हुई है उनके सामने जो चुनौती आई है वो है तीन बार के पूर्व सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना।
कांग्रेस ने जब टिकट के लिए आवेदन मांगे थे तो यहां से अवतार भड़ाना ने भी टिकट के लिए आवेदन किया था जिसके बाद वो चहरचाओं में आ गए । टिकट पाने की दौड़ में कई बड़े नेता और जाने माने चहरे शामिल हैं जिनमे पूर्व पार्षद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी जगन डागर शामिल हैं, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, वेदपाल सरपंच, जफर अख्तर, राजकुमार भड़ाना, लुकमान रमीज, सुदेश डागर व अब्दुल गफ्फार कुरैशी भी शामिल हैं।
Nuh Crime: लड़की से अभद्रता व्यवहार करने पर युवक को मिली खौफनाक सजा
वैसे तो एनआईटी में गुर्जर समुदाय के लगभग 13 गांव हैं , लेकिन वहीँ देखा जाए तो मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा मात्रा में वहां के निवासी हैं । जिन गाँव में मुस्लिम आबादी ज्यादा है उनमे धौज, सिरोही, खोरी, आलमपुर, फतेहपुर तगा, टीकरी खेड़ा, सिलाखड़ी, मादलपुर, कुरैशीपुर शामिल हैं, इसके अलावा कई कॉलोनियो में मुस्लिम बहुल मतदाता हैं। इसीलिए अगर देखा जाए तो अवतार भड़ाना गुर्जर समुदाय से हैं साथ ही वो मुस्लिम समुदाय में भी लोकप्रिय हैं,इसीलिए वो यहाँ से टिकट लेने की कोशिशों में लगे हुए हैं ।
Explosion In Ambala: अंबाला कपड़ा मार्केट में धमाका, गंभीर हालत में महिला को कराया भर्ती
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.