संबंधित खबरें
नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं
‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पहले फाड़े कपड़े, तोड़ दिए दांत और आंखे, फिर मार-मार कर किया अधमरा, महिला के साथ बदमाशों ने की सारे हदें पार
India News (इंडिया न्यूज़),UP:“साहब, मैं अलीगढ़ से सतेंद्र बोल रहा हूं। मेरी पत्नी वीना देवी का अपहरण हो गया है, उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है।” डायल-112 पर यह सूचना मिलने पर दो पुलिसकर्मी उसे नगला क्वार्सी ले गए, जहां घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिसकर्मियों ने कई बार पूछा तो दरवाजा खुला और वीना बाहर आई। पुलिसकर्मियों ने पूछा कि वह किसके साथ रहना चाहती है, तो जवाब मिला कि वह अपने प्रेमी सतेंद्र के साथ रहना चाहती है। यह सुनते ही घर में दरवाजे के पीछे छिपे वीना के पति नेमपाल ने महिला के सिर में गोली मार दी। वह प्रेमी को मारने के लिए तमंचे में दूसरी गोली भर रहा था, तभी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
वीना ने सतेंद्र से तलाक लिए बिना ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। तीन महीने से प्रेमी के साथ रह रही वीना को नेमपाल ने अपने बीमार बेटे को देखने के बहाने घर बुलाया था।
नगला क्वार्सी के नेमपाल सिंह ने 17 साल पहले गाजियाबाद के सिकरोड़ की वीना देवी से दूसरी शादी की थी। उसका 15 साल का बेटा लविश है। नेमपाल मूल रूप से बुलंदशहर के गांव खुशहालगढ़ी का रहने वाला है। उसकी पहली पत्नी भगवान देवी गांव में ही रहती है। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। सीओ अमृत जैन ने बताया कि तीन महीने पहले वीना ने अतरौली के गांव तेवथू के सतेंद्र से प्रेम विवाह किया था। दोनों नोएडा में रह रहे थे। सतेंद्र वहां ठेकेदार है। शुक्रवार को सतेंद्र अपने गांव आया था। शनिवार को वीना भी गांव आ रही थी। नेमपाल ने शनिवार को वीना को फोन कर बेटे लविश की तबीयत खराब होने की जानकारी दी।
वीना दोपहर एक बजे नोएडा से बस से अलीगढ़ पहुंची। क्वार्सी चौराहे से नेमपाल उसे अपने साथ ले गया। बेटा घर पर नहीं मिला तो पति से कहासुनी हुई। तब उसने बताया कि बेटा जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती है। मारपीट के दौरान ही सत्येंद्र ने वीना को फोन किया। नेमपाल ने कॉल रिसीव की। दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद सत्येंद्र ने वीना के अपहरण और बंधक बनाने की जानकारी दी। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी रात करीब ढाई बजे सत्येंद्र को लेकर नेमपाल के घर पहुंचे। पुलिसकर्मी वीना से पूछताछ कर रहे थे, तभी नेमपाल ने गोली चला दी। मौके पर एक तमंचा और तीन कारतूस भी मिले हैं। सत्येंद्र ने नेमपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला के अपहरण की सूचना मिली थी। पुलिसकर्मी मुखबिर सत्येंद्र के साथ आए थे। वे महिला से पूछताछ कर रहे थे। जैसे ही महिला ने कहा कि सत्येंद्र मेरा पति है और मैं उसके साथ रहना चाहती हूं, दरवाजे के पीछे छिपे महिला के पति नेमपाल ने गोली चला दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.