नई दिल्ली
इजराइल में हुई इस प्रतियोगिता चंडीगढ़ की हरनाज संधू (harnaaz kaur sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (miss universe 2021 winner) का खिताब हासिल कर लिया है। प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी राउंड में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने हिस्सा लिया था। इस दौरान टॉप थ्री में साउथ अफ्रीका और पराग्वे की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए हरनाज संधू ने ‘ब्रह्माण्ड सुंदरी’ के ताज को हासिल किया।
answer to question in miss universe 2021: हरनाज संधू से कई सवाल पूछे गए। क्या थे वो सवाल और क्या थे हरनाज संधू के जवाब जिससे वे खिताब जीत सकीं? आइए हम आपको बताते हैं-
हरनाज संधू : आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करने का। यह जानना कि आप यूनीक हैं, आपको सुंदर बनाता है। दूसरों के साथ अपनी तुलना करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही ज्यादा महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर निकलें, अपने लिए बोलें, क्योंकि आप अपनी लाइफ की लीडर हैं। आप खुद अपनी आवाज हैं। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।’
हरनाज संधू : मुझे बिल्लियां बहुत पसंद है।
मिस यूनिवर्स 2021 का क्राउन जीतने के बाद एक वीडियो में हरनाज काफी खुश नजर आ रही हैं। हंसते हुए हरनाज ‘चक दे फट्टे इंडिया… चक दे फट्टे’ कहती दिख रही हैं।
Full Video Of Harnaaz Sandhu ख़ुशी से झूम उठी हरनाज़ बोली “चक दे फट्टे इंडिया”
इस प्रतियोगिता में नेशनल कॉस्ट्यूम, इवनिंग गाउन, इंटरव्यू और स्विमवियर राउंड थे। इन सभी में हरनाज संधू ने अपने दमखम से हर सवालों का जवाब दिया। हरनाज संधू के साथ टॉप 10 में पराग्वे, प्यूर्टो रिको, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, बहामास, फिलीपींस, फ्रांस, कोलंबिया और अरूबा की सुंदरियां शामिल थीं।
Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021 Inspiring Quotes
brahmand sundari: हरनाज संधू से पहले केवल दो भारतीय महिलाएं मिस यूनिवर्स बनी हैं। बता दें कि भारत ने इससे 21 साल पहले इस खिताब पर कब्जा किया था। 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन (sushmita sen) और 2000 में लारा दत्ता (lara dutta) ने यह खिताब जीता था।
WOW 50+ Facts of Harnaaz Kaur Sandhu पेशे से मॉडल हैं हरनाज, कर रहीं मास्टर्स की पढ़ाई
मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज एक दम से भावुक हो गई और आँखों में नमी दिखाई दी। हरनाज कौर संधू जैसे ही शो के होस्ट स्टीव हार्वे ने मिस इंडिया हरनाज कौर संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का विजेता घोषित किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। विजेता के रूप में अपने नाम की घोषणा होते ही हरनाज कौर संधू की आंखों में आंसू आ गए। मिस मेक्सिको एंड्रिया मेजा ने हरनाज को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया।
Also Read : Harnaaz Kaur Sandhu’s Answer Made Her Miss Universe, जानें क्या था सवाल
Also Read : Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 जानिए कौन है हरनाज कौर संधू
Also Read : Miss Universe 2021 चंडीगढ़ की बेटी हरनाज कौर संधू ने जीता खिताब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.