India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बरसात के होने से रामनगर बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़ दिया गया। इसके बाद नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है। कोसी में पानी छोड़ने के बाद रामपुर शहर के पास घाटमपुर सहित करीब 1 दर्जन गांवों में जलभराव हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मुरादाबाद हाईवे पर भी पानी भराव है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। गांवों में मुनादी कराई जा रहीं हैं। मस्जिदों और मंदिरों के लाउडस्पीकर से बाढ़ से अलर्ट रहने को बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि दढ़ियाल और अकबराबाद स्थित बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है । प्रशासन ने नगर सहित कोसी नदी किनारे के अकबराबाद, रामपुर धम्मन, मिलक सिटला, कैथोला, धीमरखेड़ा, घोसीपुरा आदि गांव में लोगों से कोसी नदी की तरफ नहीं जाने की मांग की है।
CG News: छत्तीसगढ़ में अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, CM साय ने किया ऐलान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.