संबंधित खबरें
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल
CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू
ऐसे जानवरों पर नही काम आता सांप का कोई पैंतरा, इन जानवरों पे नही होता कोबरा के ज़हर का असर, खाने क तरह जाते हैं निगल!
भारत का ऐसा गांव जहां चलते फिरते इंसान को बना देते थे तोता और लोमड़ी! जानें कौन सी है वो जगह? आज भी जाने से खौफ खाते हैं लोग
इस राज्य में 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, पुलिस कांस्टेबल की निकली भर्ती, जानें पूरा डिटेल
खत्म होने वाला है GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन की तिथि, जानें इससे जुड़े सभी डिटेल्स
India News (इंडिया न्यूज),AILET 2025 Registration: दिल्ली के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU) ने अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (AILET 2025) के पात्रता मानदंड और योग्यता प्रतिशत को कम कर दिया है, जिससे अब LLM (1 वर्ष) गैर-आवासीय कार्यक्रम और LLM (IP) विधि एवं प्रबंधन (गैर-आवासीय) कार्यक्रमों में संयुक्त परास्नातक/बौद्धिक संपदा में प्रवेश लेना आसान हो जाएगा।
LLU द्वारा LLM और IP- संयुक्त परास्नातक/LLM के लिए जारी पत्र के अनुसार, LLM (एक वर्ष) गैर-आवासीय कार्यक्रम के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ LLB या समकक्ष विधि डिग्री है। आरक्षित श्रेणियों (SC, ST और PWD) से संबंधित छात्रों के लिए न्यूनतम योग्यता प्रतिशत 45 प्रतिशत होना चाहिए। पहले, यह सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणियों के लिए 50 प्रतिशत था।
नोटिस में कहा गया है कि एलएलएम (आईपी) लॉ एंड मैनेजमेंट (गैर-आवासीय) में संयुक्त परास्नातक/बौद्धिक संपदा के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी या समकक्ष डिग्री है। आरक्षित श्रेणियों के छात्रों को 45 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री उत्तीर्ण करनी चाहिए। इससे पहले, सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम योग्यता प्रतिशत 55 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत था। संशोधित मानदंडों की घोषणा करते हुए, एनएलयू दिल्ली ने यह भी कहा कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अन्य पात्रता मानदंड अपरिवर्तित रहेंगे।
AILET 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया खुली है और 18 नवंबर को समाप्त होगी। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार BA LLb (ऑनर्स), BCom LLb (ऑनर्स), LLM और PhD कार्यक्रमों के लिए AILET 2025 के लिए अपने आवेदन nationallawuniversitydelhi.in पर जमा कर सकते हैं।
परीक्षा कब आयोजित की जाएगी? बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम, आईपी – संयुक्त परास्नातक/एलएलएम और पीएचडी इन लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 8 दिसंबर को एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.