India News (इंडिया न्यूज), Putin Childhood Story: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के उन चंद नेताओं में से एक हैं, जिनकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है। रूस इस समय यूक्रेन के साथ जंग में शामिल है। जिसकी वजह से पुतिन की चर्चा बढ़ गई है। पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को सोवियत संघ के लेनिनग्राद में हुआ था। जिसे अब सेंट पीटर्सबर्ग के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं पुतिन के बचपन से जुड़ी कुछ कहानियां..
व्लादिमीर पुतिन को लेकर उनके बचपन के दोस्त बताते हैं कि वे स्कूल के दिनों से ही बेहद शर्मीले और आक्रामक व्यक्ति थे। डेजरजिन्स्की जिले के स्कूल में पढ़ते समय पुतिन से हर कोई डरता था। जो भी उनसे लड़ता, वह मुसीबत में फंस जाता। पुतिन के बचपन के करीबी दोस्तों की मानें तो वे स्कूल के दिनों से ही विद्रोही किस्म के थे। रुसी राष्ट्रपति के दोस्त विक्टर बोरिसेंको कहते हैं कि वे स्कूल में किसी से भी लड़ सकते थे, उन्हें कोई डर नहीं था। उन्होंने बताया कि पुतिन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि वे जिससे लड़ रहे हैं, वह उनसे ज्यादा ताकतवर है या नहीं। साथ ही अगर कोई पुतिन को परेशान करता तो वह सीधे उससे भिड़ जाते और उसके बालों को खरोंचते, काटते और खींचकर जोर से मारते थे।
पुतिन के बचपन के दोस्तों ने बताया कि अपनी कक्षा में सबसे मजबूत छात्र नहीं थे, लेकिन अगर उनका किसी से झगड़ा हो जाता तो वह तब तक चैन से नहीं बैठते जब तक कि वह झगड़ा खत्म न कर लें। दरअसल, पुतिन का बचपन बड़ी मुश्किलों में बीता। उनके माता-पिता गरीब थे। वे एक ऐसे अपार्टमेंट में रहते थे जिसमें बाथरूम भी नहीं था। किशोरावस्था में पुतिन पायलट बनना चाहते थे, लेकिन बाद में वे रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में शामिल हो गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.