India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव आज यानी शनिवार (5 अक्टूबर 2024) को अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। जहां की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। वहीं चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर 2024 को आएंगे। प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार (4 अक्टूबर 2024) को समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें से 8,821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं। 90 सीटों पर कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि, राज्य में फिलहाल नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है। उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला चुनाव के जरिए होगा। दरअसल, इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। जो अगर सरकार बनाती है, तो एक दशक बाद सत्ता में वापसी करेगी। गौरतलब है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। लेकिन अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी)-बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)-आजाद समाज पार्टी (एएसपी) गठबंधन भी चुनावी अखाड़े में कड़ी टक्कर दे रहा है।
राहुल गांधी की बढ़ी टेंशन, पुणे कोर्ट ने भेजा समन, सावरकर से जुड़ा क्या था मामला
UP में इंडिया गठबंधन पर मंडरा रहा खतरा! कांग्रेस ने उठाया ऐसा कदम, कहीं सपा को न पड़ जाए भारी
कहां और कैसे देखें नतीजे?
बता दें कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को जारी किए जाएंगे। उस दिन सुबह से ही चुनावी रुझान आने शुरू हो जाएंगे, जिससे पता चलेगा कि कौन सी पार्टी आगे है और कौन पीछे, जबकि दोपहर तक नतीजों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। चुनाव नतीजों से जुड़े अपडेट आप इंडिया न्यूज पर देख सकेंगे। इसके अलावा आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
‘कांग्रेस युवाओं को नशे की अंधेरी…’, दिल्ली में करोड़ों रुपये के ड्रग मामले में भड़के अमित शाह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.