India News (इंडिया न्यूज),Israel Iran War:लेबनान सीमा पर इजराइल की भीषण बमबारी जारी है। जमीनी ऑपरेशन भी लगातार जारी है। इस बीच दावा किया जा रहा है कि इजराइल कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है। इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग की चिंगारी के बीच मोसाद की गुप्त जानकारी सामने आ रही है, जिसके बारे में जानकर ईरानी खेमे में बड़ी हलचल है। दरअसल, ईरान के टॉप कमांडर इस्माइल कानी पर मोसाद का एजेंट होने का शक है। नसरल्लाह की मौत के 14 दिन बाद इस्माइल कानी तेहरान वापस लौटे थे। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई।
दावा किया जा रहा है कि इस दौरान इस्माइल कानी को दिल का दौरा भी पड़ा। इस्माइल पर नसरल्लाह की लोकेशन शेयर करने का शक है। वह IRGC कमांडर कासिम सुलेमानी के उत्तराधिकारी थे। कुछ दिन पहले इजरायली हमले में कानी की मौत का दावा किया गया था, लेकिन यह झूठ निकला।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ईरान के टॉप कमांडर इस्माइल कानी मोसाद का एजेंट है? क्या कानी ने नसरल्लाह का इनपुट मोसाद को दिया था? क्या कनी ने इस्माइल हनिया की लोकेशन मोसाद को बताई थी? क्या कनी को सिनवार की लोकेशन नहीं पता थी, इसलिए वह बच गया? क्या ईरान, लेबनान और गाजा में इजरायल के सफल ऑपरेशन के पीछे कनी का हाथ था? फिलहाल ईरानी अधिकारी इन सभी सवालों के जवाब चाहते हैं।
इजराइल के दोस्त ने ही रची यहूदियों के खिलाफ साजिश,पीटे जा रहे यहूदी, खुलासे के बाद मचा हंगामा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.