India News UP(इंडिया न्यूज), Barabanki News: बाराबंकी जिले के थाना क्षेत्र टिकैतनगर के कस्बा इचौली में विसर्जन के जुलूस के दौरान 1 घटना को लेकर सौहार्द बिगड़ते हुए बाल-बाल बचा। पुलिस के अनुसार कस्बा इचौली में गांव के उत्तर तक जुलूस निकालने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था। मंगलवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए इसी रास्ते से जुलूस निकाला।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान रास्ते में पड़े दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने डीजे बज रहा था। हालांकि धार्मिक स्थल को कपड़े से ढक दिया गया था। आरोप यह है कि 1 युवक ने दूसरे समुदाय के धार्मिकस्थल पर गुलाल और अपत्तिजनक सामान फेंका। इससे चारो तरफ तनाव फैल गया।
कई थानों की पुलिस फोर्स और PAC भी बुला ली गई। टिकैतनगर थाने के SSI की तहरीर मुकदमा दर्ज किया गया है। SP दिनेश कुमार सिंह ने बताया गुलाल फेंकने वाले आलोक DG संचालक रवि और 1 युवक अभिषेक को हिरासत में लिया गया है। वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच हो रही है।
भारत ने चीन को इस मामले में भी पछाड़ा, PM Modi की रणनीति आई काम, फूल गईं ‘शी जिनपिंग’ की सांसें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.