India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सीकर जिले से दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई है। बता दें कि, यहां सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें रोडवेज बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा बलारा तिराहे के पास हुआ, जिससे रोडवेज बस सड़क पर पलट गई। हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मिलकर एंबुलेंस के जरिए घायलों को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही लक्ष्मणगढ़ डिप्टी दिलीप मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार, अनूपगढ़ डिपो की रोडवेज बस, जो जयपुर से बीकानेर जा रही थी, मंगलवार सुबह लक्ष्मणगढ़ के बलारा तिराहे के पास ट्रेलर से टकरा गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस पुलिया पार कर रही थी और फतेहपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस पलट गई, जिससे बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
Rajasthan School New Timings: राजस्थान में इस दिन से बदल जाएगा स्कूलों का समय, 4 बजे होगी छुट्टी
लक्ष्मणगढ़ में हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, रोडवेज बस और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है, और मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.