India News MP (इंडिया न्यूज़), Indore: MP के इंदौर का रवींद्र नाट्य टैगोर मार्ग को नगर निगम मॉडल रोड की तर्ज पर बना रहा है। आपको बता दें कि पहले चरण में सड़क के दोनो तरफ फुटपाथों पर इंटरलाकिंग टाइल्स और सीमेंट के छोटे पोल लगाए गए है। इसके अलावा बैठने के लिए बैंच भी लगाई जा रही है। आपको बता दें कि यह इंदौर का दूसरा मॉडल रोड होगा। इससे पहले ग्रेटर कैलाश अस्पताल रोड को 8 साल पहले मॉडल रोड के रुप में विकसित किया गया था।
आपको बता दें कि गांधी प्रतिमा से नेहरु प्रतिमा तक डेढ़ किलोमीटर लंबे आरएनटी मार्ग की चौड़ाई 100 फीट से अधिक है। इस मार्ग पर रवींद्र नाट्यगृह, पुलिस कमिश्नर कार्यालय, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय है। फुटपाथ पर नगर निगम देवी अहिल्या पर आधारित 1 म्यूरल भी तैयार कर रहा है। उसे देवी अहिल्या विश्व विद्यालय परिसर के बाहर लगाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा खुशबूदार और रंग-बिरंगी पत्तियों के पौधे भी फुटपाथों पर लगाए जाएंगे। सौर ऊर्जा से चलने वाले लैंप औरLED भी इस मार्ग को सजाया जाएगा। रोड के फुटपाथ वाले हिस्से पर गजिबो, ग्रीन कार्पेट घास भी लगाई जाएगी। डेढ़ साल पहले इस मॉडल रोड को बनाने की योजना तैयार की गई थी। अब यहां काम शुरू हो चुका है।
पेशाब करते समय नजर आ रहें हैं ये 5 लक्षण तो समझ जाएं सड़ गया है आपके शरीर का जरूरी अंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.