India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra Assembly Election 2024:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच दिवाली के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता रवि राजा ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। रवि राजा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं। इस मौके पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद थे। रवि राजा को बीजेपी ने मुंबई का उपाध्यक्ष बनाया है।
#WATCH | Mumbai: Former Congress leader and former LoP of Mumbai Municipal Corporation Ravi Raja joins BJP in the presence of Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis. pic.twitter.com/pHy1KJuSZf
— ANI (@ANI) October 31, 2024
इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के बड़े अनुभवी नेता बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। अभी मुझसे नाम मत पूछिए, समय आने पर नाम पता चल जाएगा। मुंबई में कांग्रेस को संभाले रखने वाले रवि राजा के बीजेपी में शामिल होने से विधानसभा चुनाव में काफी फायदा होगा। उन्होंने माहिम सीट को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा, “हम माहिम विधानसभा क्षेत्र में राज ठाकरे को समर्थन देने का रास्ता तलाश रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा। जहां तक उत्तर भारतीय लोगों में राज ठाकरे के विरोध की बात है, तो हमने लोकसभा चुनाव के दौरान ही साफ कर दिया था कि राज ठाकरे ने हिंदुत्व का रास्ता अपनाया है।
आपको बता दें कि रवि राजा मुंबई कांग्रेस के बहुत पुराने चेहरों में से एक थे। दावा किया जाता है कि सीटों के बंटवारे को लेकर रवि राजा नाराज थे। उन्हें मुंबई की सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना था। लेकिन, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के करीबी माने जाने वाले गणेश यादव को वहां से टिकट दे दिया गया है।
मुस्लिम होकर भी हिंदूओं की तरह धूमधाम से दिवाली मनाते हैं ये सितारें, करते हैं ग्रैंड पार्टीज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.