India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के कानपुर में कुछ महीने पहले जंगल में मिला बच्चा डॉक्टरों की देख रेख़ में स्वस्थ हो गया है. बच्चे के ठीक होने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया है। आपको बता दें कि नवजात 29 अगस्त को कानपुर के जंगलों में यूपी पुलिस को पाया था. उस समय बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी, जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था. फिल्हाल शिशु लम्बे इलाज के बाद अब ठीक हो गया और अब इस बच्चे की देखभाल बाल कल्याण समिति की देखरेख में की जाएगी.
पिछले कुछ महीने पहले यूपी पुलिस को कानपुर के एक जंगल में नवजात शिशु की रोने के आवाज सुनाई पड़ी।जब पुलिस ने देखा तो एक छोटा बच्चा दर्द के मारे रो रहा था. बच्चे को लेकर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्हें पता चला की बच्चे की मां के द्वारा लगभग 50 फीट की ऊंचाई से झाड़ियों में मारने के इरादे से फेंका गया था, जिसे उपर वाले के करिश्मे के चलते बचा लिया गया. लेकिन अभी तक ना तो बच्चे के मां बाप का कुछ पता चला है और ना ही उसको छोड़ने की पीछे के कारणों का पता चल पाया है.
29 अगस्त को पुलिस को बच्चा हमीरपुर के कस्बा खेड़ा पुल के नीचे मिला था। नवजात झंडियों में जोर जोर से रो रहा था, जिसके चलते पुलिस की नजर उस पर गई। पुलिस को शिशु बुरी तरह से खून से लथपथ अवस्था में मिला था, जिसके बाद उन्होंने उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। फिलहाल बच्चे को सही समय पर इलाज मिलने के चलते बचा लिया गया है।
MP News: मध्य प्रदेश में हाथियों की मौत पर मचा हड़कंप, CM मोहन ने बुलाई आपात बैठक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.