संबंधित खबरें
शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास
ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान
पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला
जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में
अगर दोस्त पुतिन ने फोड़ा परमाणु बम…तो भारत पर क्या होगा असर? मिट जाएगा इन देशों का नामो-निशान
भारत के नेताओं की स्कीमें कॉपी कर रहे 'दुश्मन' Trudeau, पापों का पश्चाताप करने को निकाली नई योजना? आंखें फाड़े रह गई जनता
India News (इंडिया न्यूज), Russia-Iran: रूस की मदद से दो ईरानी उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया है। यह प्रक्षेपण मास्को और तेहरान के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाता है। रूस के सोयुज रॉकेट ने तय समय के अनुसार सुदूर पूर्वी रूस के वोस्तोचनी लॉन्चपैड से उड़ान भरी और प्रक्षेपण के 9 मिनट बाद अपने पेलोड को निर्दिष्ट कक्षा में स्थापित कर दिया। यह प्रक्षेपण ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देश यूक्रेन और इजरायल के साथ तनाव का सामना कर रहे हैं। इससे पहले मास्को में ईरान के राजदूत काज़ेम जलाली ने कहा, रूसी रॉकेट मंगलवार को दो ईरानी उपग्रहों को सावर और होधोद को कक्षा में प्रक्षेपित करने के लिए तैयार हैं। ईरान की निजी कंपनी ने किया डिजाइन दोनों ईरानी उपग्रहों को ईरान की निजी कंपनी ओमिद फजा ने डिजाइन किया है।ईरानी उपग्रह को रूसी सोयुज रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया।
इस संबंध में ईरान की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इमेजिंग और संचार उपग्रहों को ईरान की ओमिद फजा कंपनी ने डिजाइन और निर्मित किया है। इसे कृषि, पर्यावरण निगरानी और दूरदराज के क्षेत्रों में संचार के लिए डिजाइन किया गया है। ईरानी राजदूत जलाली ने कहा, रूस ने पहले भी कुछ ईरानी उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है। लेकिन यह निजी क्षेत्र की पहल का पहला उदाहरण है। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि इन दो उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ ही ईरान के निजी क्षेत्र के अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रवेश की दिशा में एक ठोस और निर्णायक पहला कदम होगा। वहीं, पश्चिमी देशों ने अंतरिक्ष कार्यक्रम पर चिंता जताई है।
पश्चिमी देशों का कहना है, उन्हें डर है कि ईरान इस तकनीक का इस्तेमाल परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च करने के लिए भी कर सकता है। हालांकि, ईरान का कहना है कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम शांतिपूर्ण है।2022 में एक रूसी रॉकेट ने खय्याम नामक एक ईरानी पृथ्वी अवलोकन उपग्रह लॉन्च किया, जिसे तेहरान के आदेश पर रूस में बनाया गया था, और फरवरी में रूस ने पारस-1 नामक एक और ईरानी उपग्रह को कक्षा में भेजा।
Women Reservation In MP: सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण बढ़ा, कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.