India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal News: जिला किन्नौर के सांगला में रूतरंग के पास बास्पा नदी में 2 युवकों के शव मिले हैं। दोनों वकील थे। इसमें तेजिंद्र नेगी जिला अदालत चक्कर और साहिल वर्मा हाईकोर्ट में वकालत करते थे। बुधवार देर रात को पुलिस और गृहरक्षक के जवानों ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया और 1 शव को बरामद किया। इसके बाद रात को शव सामुदायिक हॉस्पिटल सांगला पहुंचाया गया। बता दें कि दूसरे युवक का शव भी वीरवार दोपहर को क्यूआरटी ने बास्पा नदी से बरामद किया। दोनों गाड़ी नंबर HP 63 ए 6144 में 2 नवंबर को विवाह में कामरू से पांगी गए थे।
पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाने लगे
आपको बता दें कि 3 नवंबर को समारोह से वापस आते समय कड़छम-सांगला रोड पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बुधवार देर रात को बास्पा नदी से किन्नौर जिले के पूह के 26 साल तेजिंद्र नेगी का शव निकाला गया, जबकि शिमला जिले के चनोग निवासी साहिल वर्मा का शव वीरवार सुबह निकाला गया। आपको बता दें कि DSP रिकांगपिओ नवीन जाल्टा और थाना प्रभारी सांगला नवनीत सैनी की अगुवाई में पुलिस, गृह रक्षक, अग्निशमन केंद्र सांगला और NDRF की क्यूआरटी ने सर्च ऑपरेशन चलाया। तहसीलदार सांगला हरदयाल सिंह ने मौके का जायजा भी लिया। प्रशासन ने घर वालो को 50-50 हजार की फौरी राहत दी। पुलिस ने हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीं दूसरी तरफ जब इस हादसे के बारे में वकीलों को पता चला तो सब पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाने लगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.