संबंधित खबरें
क्या नेतन्याहू और इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया ये फरमान, सुनकर हिल गई पूरी दुनिया
पुतिन ने दो बार खाई मार…दर्द से चीख पड़ा भारत का दोस्त, अब यूक्रेन पर पहली बार फेंका ऐसा ब्रह्मास्त्र, कांपेंगी 7 पुश्तें
भारत के इस लाल ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, एलन मस्क भी हुए कॉल में शामिल, जाने क्या है पूरा मामला
विश्व युद्ध हुआ तो ये एडवांस सैन्य ड्रोन मचाएंगे तबाही, इन देशों के पास है ये ब्रह्मास्त्र, जानें भारत का क्या हाल?
Pakistan के पूर्व PM Imraan Khan के साथ ऐसा सलूक, जेल से छूटते ही फिर काल कोठरी में ढकेले गए, ना रोते बने ना हंसते
पाकिस्तान में 10 साल की हिंदू बच्ची को उठा ले गए, फिर उसके साथ 50 साल के मुस्लिम ने जो किया…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
India News (इंडिया न्यूज),Justin Trudeau VS Elon Musk:डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी तय है, इससे अमेरिका के दोस्त कनाडा की टेंशन बढ़ गई है। वजह है ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती, जो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए महंगी साबित हो सकती है। दरअसल, एलन मस्क अपने बेबाक बयानों और टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। वह पिछले कई सालों से लगातार जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार की आलोचना करते रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने ट्रूडो को लेकर एक पोस्ट किया है। एक एक्स यूजर की पोस्ट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने आगामी चुनावों में ट्रूडो की हार की भविष्यवाणी की है। कनाडा में अगले साल 20 अक्टूबर से पहले आम चुनाव होने हैं, लेकिन ट्रूडो सरकार की हालत कमजोर है। सीमा से अवैध घुसपैठ, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर वह घर में ही घिर चुके हैं, वहीं भारत पर बेबुनियाद आरोपों ने उनकी साख को और दागदार कर दिया है। मस्क की भविष्यवाणी- ट्रूडो चले गए… सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा, ‘ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए हमें कनाडा में आपकी मदद चाहिए।’ अरबपति टेक बिजनेसमैन एलन मस्क ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- आने वाले चुनावों में उनकी विदाई तय है।
यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने ट्रूडो की आलोचना की हो या उनके खिलाफ कोई टिप्पणी की हो, इससे पहले भी वे कई मौकों पर ट्रूडो को घेर चुके हैं। पिछले साल जब ट्रूडो सरकार ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एक्ट लेकर आई थी, तब मस्क ने ट्रूडो सरकार पर जमकर निशाना साधा था, उन्होंने ट्रूडो पर ‘फ्री स्पीच’ को कुचलने का आरोप लगाया था।
@elonmusk we need your help in Canada getting rid of Trudeau
— Robert Ronning (@RonningJ) November 7, 2024
दरअसल, ट्रूडो सरकार नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस और स्पॉटिफाई जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं पर भी पारंपरिक टीवी और रेडियो प्रसारण पर नियमन लागू करना चाहती थी। इसी को लेकर सरकार 2022 में यह बिल लेकर आई थी, जिसे अप्रैल 2023 में संसद ने पारित कर दिया था।
फरवरी 2022 में कनाडा के ट्रक ड्राइवरों ने ट्रूडो सरकार की स्वास्थ्य नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इन प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और पुलों को जाम करके दुनिया का ध्यान खींचा था, जिस दौरान स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी थी।
Trudeau is trying to crush free speech in Canada. Shameful. https://t.co/oHFFvyBGxu
— Elon Musk (@elonmusk) October 1, 2023
एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो की तुलना हिटलर से करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था। उन्होंने हिटलर की तस्वीर के साथ एक मीम शेयर किया था, जिसमें लिखा था- ‘मेरी तुलना ट्रूडो से करना बंद करो।’ हालांकि, बाद में एलन मस्क को यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। अमेरिकी जेविस कमेटी ने इसके लिए एलन मस्क से तुरंत माफी मांगने की भी मांग की।
सितंबर में ट्रूडो सरकार ने कनाडा की संचार कंपनी टेलीसैट के लिए 2.14 बिलियन डॉलर के लोन की घोषणा की थी। इस रकम का उद्देश्य टेलीसैट के लो-ऑर्बिट सैटेलाइट को बढ़ावा देना था, खास तौर पर देश के दूरदराज के इलाकों के लिए।
इस बारे में एलन मस्क ने कनाडा सरकार को एक ऑफर दिया था, मस्क ने कहा था कि इंटरनेट सेवा देने वाली उनकी कंपनी स्टारलिंक कनाडा के लोगों को बेहतर सुविधाएं दे सकती है। ट्रूडो सरकार के उद्योग मंत्री ने मस्क के ऑफर को खारिज करते हुए इसे ‘बकवास’ बताया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.